सीबीएसई कक्षा 12वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम के परिणाम 2 अगस्त को घोषित किए गए हैं। इस परीक्षा में कुल 37,957 छात्रों को पास घोषित किया गया है। लड़कियों ने लड़कों से 5.57% बेहतर प्रदर्शन किया है। आपको बता दें कि इस बार का पास प्रतिशत 29.78% रहा। जो भी स्टूडेंट ने 12वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम दिए थे। वो अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं।
इतने स्टूडेंट ने किया था रजिस्ट्रेशन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 15 हजार 397 स्कूलों के कुल 1 लाख 31 हजार 396 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमे से कुल 37 हजार 957 स्टूडेंट्स को सफल घोषित किया गया है। सीबीएसई सप्लीमेंट्री नतीजे 2024 के मुताबिक 33.47% छात्राएं व 27.90% छात्र पास घोषित हुए हैं। परीक्षा का कुल पास फीसदी 29.78% रहा है।
कहा चेक कर सकते हैं रिजल्ट
परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को सीबीएसई क्लास 12 कंपार्टमेंट रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड नंबर और सुरक्षा पिन दर्ज करना होगा। सीबीएसई बोर्ड की तरफ से कम्पार्टमेंट एग्जाम रिजल्ट एसएमएस, आईवीआरएस और डिजिलॉकर पर भी चेक किया जा सकता है।
कैसे करें रिजल्ट चेक
- रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
- अब उम्मीदवार होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- फिर उम्मीदवार 'सीबीएसई कक्षा 12 कंपार्टमेंट रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार इसके बाद अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें।
- फिर उम्मीदवार क्रेडेंशियल दर्ज कर 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार क्लास 12वीं के सीबीएसई कंपार्टमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएंगे।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें