CBSE एग्जाम: 10वीं और 12वीं की टर्म-1 परीक्षा नवंबर-दिसंबर में होगी, डेटशीट जारी

author-image
एडिट
New Update
CBSE एग्जाम: 10वीं और 12वीं की टर्म-1 परीक्षा नवंबर-दिसंबर में होगी, डेटशीट जारी

नई दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की टर्म-1 परीक्षा की तारीख घोषित कर दी हैं। इसके मुताबिक 12वीं की परीक्षाएं (CBSE Exam) 1 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर को खत्‍म होगी। जबकि 10वीं की टर्म-1 की परीक्षा 30 नवंबर से शुरू होगी और 11 दिसंबर को खत्‍म होगी। हर पेपर के लिए परीक्षा का समय डेढ़ घंटा होगा। ठंड के मौसम को देखते हुए परीक्षा सुबह 11.30 बजे शुरू होगी। अन्य छोटे विषयों की परीक्षा तिथि स्कूलों को सीधे भेजी जाएगी और इनकी परीक्षा 16 नवंबर से ही होगी।

10th परीक्षा का शेड्यूल

10वीं परीक्षा के पहले दिन सोशल साइंस (Social Science) का पेपर होगा जबकि दो दिसंबर को विज्ञान (Science), 3 दिसंबर को गृह विज्ञान, 4 दिसंबर को मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड, और मैथमेटिक्स बेसिक, 8 दिसंबर को कंप्यूटर, 9 दिसंबर को हिंदी कोर्स ए एवं बी और 11 दिसंबर को अंग्रेजी भाषा एवं साहित्य की परीक्षा होगी। इन मुख्य विषयों के अलावा अन्य छोटे विषयों की एग्जाम डेट सीधे स्कूलों को भेजी जाएगी। इनकी परीक्षा 17 नवंबर से होगी।

12th क्लास का एग्जाम शेड्यूल

12th क्लास का पहला एग्जाम, 1 दिसंबर को समाजशास्त्र, 3 तारीख को इंग्लिश कोर, 6 को गणित, 7 को शारीरिक शिक्षा, 8 को बिजनेस स्टडीज, 9 को ज्योग्रॉफी, 10 को फीजिक्स, 11 को सायकोलॉजी, 13 को अकाउंटेंसी, 14 को केमेस्ट्री, 15 को इकोनॉमिक्स, 16 को हिंदी इलेक्टिव और कोर, 17 को पॉलिटिकल साइंस, 18 को बायोलॉजी, 20 को हिस्ट्री, 21 को इन्फॉरमेटिक प्रैक्टिस और कंप्यूटर तथा 22 दिसंबर को होम साइंस की परीक्षा होगी। 

इस तरह डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं

1. सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट http://cbse.gov.in/ पर जाएं।

2. होम पेज पर what’s new के लिंक पर क्लिक करें। 

3. पेज पर दिखाई दे रहें कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं की डेटशीट पर क्लिक करें। 

4. आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगा। 

5. डेटशीट को डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट निकलवा लें। 

exam सीबीएसई बोर्ड paper बोर्ड परीक्षा CBSE Board Exam परीक्षाओं की घोषणा CBSE Board सीबीएसई एग्जाम The Sootr CBSE एग्जाम cbse term 1 exam