सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का फाइनल शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर अपलोड कर दिया है। इससे पहले बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा ( cbse board compartment exam ) की संभावित डेट की जानकारी भी दी थी।
आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होगी। इसी के साथ 10वीं और 12वीं दोनों क्लासेस की पूरक परीक्षाएं एक ही दिन से शुरू होंगी। हालांकि सीबीएसई बोर्ड ने कैंडिडेट्स की लिस्ट आने के बाद डेटशीट भी रिलीज कर दी है।
15 मिनट का रीडिंग टाइम मिलेगा
सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई से लेकर 22 जुलाई के बीच होगी। जानकारी के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तरह इसमें भी एग्जाम शुरू होने से पहले 15 मिनट का रीडिंग टाइम दिया जाएगा।
सीबीएसई बोर्ड रीडिंग टाइम में स्टूडेंट्स प्रश्न पत्र को अच्छी तरह से पढ़कर समझ सकते हैं। इससे उन्हें अंदाजा लग जाएगा कि उन्हें कितने सवालों के जवाब आते हैं और किस सेक्शन में कितना समय लगेगा।
क्या होगा टाइम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर अपलोड कर दिया है। बता दें कि सीबीएसई 10वीं की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से 1.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी।
22 जुलाई को कंप्यूटर एप्लिकेशन और इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी का एग्जाम सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच होगा।
12वीं की परीक्षा का टाइम
सीबीएसई 12वीं के सभी विषयों की कंपार्टमेंट परीक्षा एक ही दिन यानी 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसी के साथ सीबीएसई इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे के बीच होगी।
हिंदुस्तानी म्यूजिक, पेंटिंग, कर्मिशयल आर्ट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कई अन्य परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच ही होगी।
परीक्षा देने के लिए एलओसी
सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा देने के लिए स्कूलों को परीक्षा संगम लिंक के जरिए एलओसी जमा करनी होगी।
हालांकि सीबीएसई ने एक ऑफिशियल नोटिस में स्पष्ट किया है कि जिन स्टूडेंट्स के नाम ऑनलाइन प्रोसेस के जरिए जमा किए गए हैं, सिर्फ वही पूरक परीक्षा दे सकेंगे। जिन स्टूडेंट्स ने रेगुलर मोड में 2024 की बोर्ड परीक्षा दी थी और जिन्हें कम्पार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है।
वह उस स्कूल से संपर्क करें, जहां से उन्होंने परीक्षा दी थी। जानकारी के मुताबिक 10वीं में 10वीं में 1 लाख 32 हजार 337 स्टूडेंट्स और 12 वीं में 1 लाख 22 हजार 170 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है।
Police transfer : पुलिस विभाग में फेरबदल, 200 पुलिसकर्मी हुए यहां से वहां, देखिए पूरी लिस्ट
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
/sootr/media/media_files/Eag8jP5fkHhJ7TKJBwGw.jpg)