CGBSE 10th, 12th Compartment Exam Admit Card 2024 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने आज, 17 जुलाई को छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो छात्र बोर्ड परीक्षा पास नहीं कर सके थे और सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
24 जुलाई से शुरू होगी परीक्षा
सीजी बोर्ड 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 24 जुलाई से 8 अगस्त 2024 तक आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा 23 जुलाई से 12 अगस्त 2024 तक आयोजित की जाएंगी।
इन डिटेल्स की पड़ेगी जरूरत
सीजीबीएसई दसवीं और बारहवीं के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको जिन डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी, वो हैं रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- सबसे पहले CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर आपको एडमिट कार्ड नाम का सेक्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
- अब High School Admit Card या Inter Admit Card 2024 नाम के लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने के बाद मेन एग्जाम 2024 नाम के लिंक पर जाएं।
- यहां पर आप आपना रोल नंबर, स्टूडेंट का नाम जैसे जरूरी डिटेल भरें।
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा।
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।
इतने छात्र देंगे एग्जाम
इस बार की छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 19 हजार 102 कैंडिडेट्स भाग लेंगे। वहीं सीजी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 22 हजार 232 कैंडिडेट्स एग्जाम देंगे। इन सभी को इस साल ही एग्जाम पास करने का एक और मौका दिया जा रहा है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें