/sootr/media/media_files/J1kdcLJClHWXELotRTmQ.jpg)
झारखंड एसएससी ने सीजीएल 2024 परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल ) परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर आंसर की देख सकते हैं।
कब तक करा सकते हैं आपत्ति दर्ज
जानकारी के मुताबिक सीजीएल परीक्षा देने वाले उम्मीदवार 30 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन मोड में आंसर की पर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। हालांकि फिलहाल वेबसाइट पर इसका लिंक अपडेट नहीं किया गया है।
एक बार दर्ज कर सकते हैं आपत्ति
झारखंड एसएससी परीक्षा के सभी पेपर की उत्तर कुंजी के लिए ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवाने के लिए सिर्फ एक बार ही मौका दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को आपत्ति के साथ संदर्भ भी देना होगा। संदर्भ ( Reference ) के रूप में मानक पुस्तक के संबंधित पन्ने ही स्वीकार किए जाएंगे। सामान्य गणित और मानसिक क्षमता जांच के अलावा अन्य विषयों में हस्तलिखित संदर्भ स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
परीक्षा कब हुई थी आयोजित
झारखंड एसएससी परीक्षा 21 और 22 सितंबर 2024 को 823 केंद्रों पर हुई थी ( Jharkhand SSC CGL 2024 Exam ) बता दें कि इस सरकारी भर्ती के लिए राज्य के 6 लाख युवाओं ने आवेदन किया था। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि 30 सितंबर के बाद सीजीएल परीक्षा आंसर की पर कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। झारखंड सीजीएल 2024 परीक्षा में हर सही जवाब के बदले में 3 अंक मिलेंगे। वहीं, हर गलत जवाब पर 1 अंक काटा जाएगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक