केमिस्ट्री में आएंगे फुल मार्क्स, जानें बोर्ड एग्जाम में टॉप करने की टिप्स

बोर्ड परीक्षा में टॉपर कैसे लिखते हैं? जानिए केमिस्ट्री के एग्जाम में आंसर लिखने का सही तरीका। टाइम मैनेजमेंट और जरूरी डायग्राम्स से जुड़ी खास जानकारी।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
chemistry exam topper writing tips 2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पूरी खबर को 5 पॉइंट में समझें...

  • टॉपर की आंसर कॉपी से सीखें बोर्ड एग्जाम में टॉप करने का सीक्रेट।

  • न्यूमेरिकल में यूनिट्स का खास ध्यान रखें।

  • रिएक्शन के नीचे नाम लिखना बहुत जरूरी है।

  • समय बचाने के लिए शुरुआत के 15 मिनट का सही उपयोग करें।

  • डायग्राम और कीवर्ड्स को अंडरलाइन जरूर करें।

12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 फरवरी से शुरु हो रही है। 12वीं का केमिस्ट्री का पेपर 18 फरवरी को है। हमनें पिछले साल के कई टॉपर की आंसर कॉपी का एनालिसिस किया है। आपके लिए कुछ शानदार टिप्स निकाली है। इससे आप बोर्ड एग्जाम में ज्यादा से ज्यादा मार्क्स ला सकते हैं। इन शानदार टिप्स को जानने के लिए खबर आखिरी तक पढ़ें।

500publive-image

न्यूमेरिकल हल करने का तरीका

फिजिकल केमिस्ट्री में न्यूमेरिकल का बहुत महत्व होता है। बच्चे सीधा आंसर लिख देते हैं। टॉपर पहले दिया है (Given) लिखता है। फिर वह सही फॉर्मूला (Formula) का सिलेक्शन करता है। आखिरी में वह आंसर के साथ यूनिट (Unit) लिखता है। बिना यूनिट के आपके आधे नंबर कट सकते हैं। हर स्टेप को साफ-साफ लिखना बहुत जरूरी है।

 

ये खबर भी पढ़िए...एमपी बोर्ड: MP Board Exam Tips : इंग्लिश में लाने हैं पूरे मार्क्स, टॉपर की कॉपी देगी लिखने का आईडिया

ऑर्गेनिक केमिस्ट्री का फॉर्मूला

ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में पूरे नंबर पाने के लिए रिएक्शन लिखने के कुछ आसान तरीके हैं। आप केवल समीकरण न लिखें, बल्कि उसके साथ अभिकारक और उत्पाद के नाम भी जरूर लिखें। रिएक्शन के दौरान इस्तेमाल होने वाले उत्प्रेरक को तीर के निशान के ऊपर लिखना न भूलें।

इससे एग्जामिनर पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। एल्डोल संघनन, को याद करने के लिए उनका चार्ट बना लें। बार-बार लिखकर प्रैक्टिस करें।

ये खबर भी पढ़िए...हिंदी के पेपर में ऐसे लिखते हैं टॉपर्स, 12th Board Exam Hindi Tips के लिए जानें इनके सीक्रेट

एग्जाम हॉल में टाइम मैनेजमेंट

पेपर मिलते ही तुरंत लिखना शुरू न करें। शुरुआती 15 मिनट पूरे पेपर को ध्यान से पढ़ें। उन सवालों को चुनें जो आपको अच्छे से आते हैं। पहले ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को हल करना एक सही फैसला है।

फिर बड़े अंकों वाले सवालों पर अपना ध्यान लगाएं। इससे एग्जाम के दौरान आपका आत्मविश्वास बहुत बढ़ जाता है। किसी भी छोटे सवाल पर ज्यादा समय बर्बाद न करें। 

ये खबर भी पढ़िए...2026 Board Exam Revision Tips: इन सीक्रेट स्ट्रेटजी से करें रिवीजन, टॉपर बनने में होगी आसानी

इन गलतियों से जरूर बचें

केमिस्ट्री में अच्छे नंबर लाने के लिए हमेशा संतुलित समीकरण (Balanced Equation) ही लिखें। बिना बैलेंस वाली रिएक्शन पर मार्क्स कट जाते हैं। लैंथेनाइड संकुचन (Lanthanide Contraction) जैसे टॉपिक को समझाने के लिए डायग्राम का इस्तेमाल जरूर करें। रटने के बजाय अपनी बात को साफ और सरल भाषा में लिखें ताकि एग्जामिनर को आपकी बात आसानी से समझ आ जाए।

ये खबर भी पढ़िए...स्टूडेंट्स के लिए गेमचेंजर है ये Best Revision Techniques, जानें बिना देखे रिकॉल करने की जादूई ट्रिक्स

आंसर लिखने की टिप्स

हर आंसर को लिखने के बाद लाइन जरूर खींचें। मेम शब्दों (Keywords) को पेंसिल से अंडरलाइन करें। पेंसिल से ही साफ और सुंदर डायग्राम बनाएं। डायग्राम में नामांकन (Labeling) करना कभी भी न भूलें।

पॉइंट्स में आंसर लिखने से कॉपी साफ सुथरी दिखती है। पैराग्राफ के बजाय बुलेट पॉइंट्स का इस्तेमाल बेहतर है। इन छोटे बदलावों से आपकी कॉपी अलग दिखेगी। 

एमपी बोर्ड बोर्ड एग्जाम केमिस्ट्री 12वीं बोर्ड परीक्षा
Advertisment