/sootr/media/media_files/2026/01/01/chemistry-exam-topper-writing-tips-2026-2026-01-01-09-48-12.jpg)
पूरी खबर को 5 पॉइंट में समझें...
टॉपर की आंसर कॉपी से सीखें बोर्ड एग्जाम में टॉप करने का सीक्रेट।
न्यूमेरिकल में यूनिट्स का खास ध्यान रखें।
रिएक्शन के नीचे नाम लिखना बहुत जरूरी है।
समय बचाने के लिए शुरुआत के 15 मिनट का सही उपयोग करें।
डायग्राम और कीवर्ड्स को अंडरलाइन जरूर करें।
12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 फरवरी से शुरु हो रही है। 12वीं का केमिस्ट्री का पेपर 18 फरवरी को है। हमनें पिछले साल के कई टॉपर की आंसर कॉपी का एनालिसिस किया है। आपके लिए कुछ शानदार टिप्स निकाली है। इससे आप बोर्ड एग्जाम में ज्यादा से ज्यादा मार्क्स ला सकते हैं। इन शानदार टिप्स को जानने के लिए खबर आखिरी तक पढ़ें।
500/sootr/media/post_attachments/9243364e-6ce.png)
न्यूमेरिकल हल करने का तरीका
फिजिकल केमिस्ट्री में न्यूमेरिकल का बहुत महत्व होता है। बच्चे सीधा आंसर लिख देते हैं। टॉपर पहले दिया है (Given) लिखता है। फिर वह सही फॉर्मूला (Formula) का सिलेक्शन करता है। आखिरी में वह आंसर के साथ यूनिट (Unit) लिखता है। बिना यूनिट के आपके आधे नंबर कट सकते हैं। हर स्टेप को साफ-साफ लिखना बहुत जरूरी है।
ऑर्गेनिक केमिस्ट्री का फॉर्मूला
ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में पूरे नंबर पाने के लिए रिएक्शन लिखने के कुछ आसान तरीके हैं। आप केवल समीकरण न लिखें, बल्कि उसके साथ अभिकारक और उत्पाद के नाम भी जरूर लिखें। रिएक्शन के दौरान इस्तेमाल होने वाले उत्प्रेरक को तीर के निशान के ऊपर लिखना न भूलें।
इससे एग्जामिनर पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। एल्डोल संघनन, को याद करने के लिए उनका चार्ट बना लें। बार-बार लिखकर प्रैक्टिस करें।
/sootr/media/post_attachments/761615e6-60d.png)
एग्जाम हॉल में टाइम मैनेजमेंट
पेपर मिलते ही तुरंत लिखना शुरू न करें। शुरुआती 15 मिनट पूरे पेपर को ध्यान से पढ़ें। उन सवालों को चुनें जो आपको अच्छे से आते हैं। पहले ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को हल करना एक सही फैसला है।
फिर बड़े अंकों वाले सवालों पर अपना ध्यान लगाएं। इससे एग्जाम के दौरान आपका आत्मविश्वास बहुत बढ़ जाता है। किसी भी छोटे सवाल पर ज्यादा समय बर्बाद न करें।
/sootr/media/post_attachments/a3872804-20c.png)
इन गलतियों से जरूर बचें
केमिस्ट्री में अच्छे नंबर लाने के लिए हमेशा संतुलित समीकरण (Balanced Equation) ही लिखें। बिना बैलेंस वाली रिएक्शन पर मार्क्स कट जाते हैं। लैंथेनाइड संकुचन (Lanthanide Contraction) जैसे टॉपिक को समझाने के लिए डायग्राम का इस्तेमाल जरूर करें। रटने के बजाय अपनी बात को साफ और सरल भाषा में लिखें ताकि एग्जामिनर को आपकी बात आसानी से समझ आ जाए।
/sootr/media/post_attachments/7bc0555b-96e.png)
आंसर लिखने की टिप्स
हर आंसर को लिखने के बाद लाइन जरूर खींचें। मेम शब्दों (Keywords) को पेंसिल से अंडरलाइन करें। पेंसिल से ही साफ और सुंदर डायग्राम बनाएं। डायग्राम में नामांकन (Labeling) करना कभी भी न भूलें।
पॉइंट्स में आंसर लिखने से कॉपी साफ सुथरी दिखती है। पैराग्राफ के बजाय बुलेट पॉइंट्स का इस्तेमाल बेहतर है। इन छोटे बदलावों से आपकी कॉपी अलग दिखेगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us