CGBSE : छत्तीसगढ़ में 12 वीं का रिजल्ट जारी, 97.43 फीसदी स्टूडेंट हुए पास

author-image
एडिट
New Update
CGBSE : छत्तीसगढ़ में 12 वीं का रिजल्ट जारी, 97.43 फीसदी स्टूडेंट हुए पास

रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रविवार को 12 वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए। 12 वीं का परीक्षा परिणाम 97.43 फीसदी रहा है। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने नतीजा घोषित किया।

ऑनलाइन तरीके से हुई थी एग्जाम

कोरोना काल में ऑनलाइन तरीके से हुई इस एग्जाम में इसबार 2 लाख 89 हजार छात्र शामिल हुए थे। पिछली बार 12 वीं का रिजल्ट 78.59 फीसदी रहा था जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी थी

नहीं होगा पुनर्मूल्यांकन

मंडल ने ये पहले ही तय किया है कि इसबार छात्रों को रीवैल्यूएशन का मौका नहीं मिलेगा। साथ ही रीटोटलिंग भी नहीं होगी। दरअसल कई राज्यों ने तय किया है कि यदि छात्र नतीजे से संतुष्ट नहीं होते है तो उन्हें अगस्त में दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा।

cgbse result announced 12 th result chhattisgarh exam result