रायपुर. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ सरकार ने सब इंस्पेक्टर (Sub inspector) समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत, कुल 975 पदों पर भर्तियां (Recruitments) होगी। इन पदों के लिए अभ्यर्थी 1 अक्टूबर, 2021 से अप्लाई कर सकेंगे। जबकि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। भर्ती प्रक्रिया की ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police Recruitment 2021) की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
एसआई (SI) समेत अन्य पदों (Vacancy) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सामान्य या अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है। सब इस्पेक्टर के पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरुरी है।
उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21 साल से 34 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
- सूबेदार-58 पद