CLAT 2026 Result जारी, श्रीगंगानगर की बेटी गीताली गुप्ता ने हासिल की ऑल इंडिया रैंक-1

श्रीगंगानगर की बेटी गीताली गुप्ता ने CLAT 2026 की परीक्षा में पूरे भारत में पहली रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया है। गीताली ने 120 में से 112.75 अंक पाकर टॉप किया। उनकी सफलता का सबसे बड़ा राज सोशल मीडिया से दूरी और हर दिन घंटों की मेहनत रही।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
clat-2026-result-sriganganagar-topper-geetali-gupta-air-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की बेटी गीताली गुप्ता ने CLAT एग्जाम में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की है। 12वीं आर्ट्स में पढ़ने वाली गीताली अब पूरे भारत की टॉपर हैं। उन्होंने सामान्य वर्ग में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की है। गीताली ने 120 में से 112.75 अंक हासिल कर सबको पीछे छोड़ा।

Aman vaishnav (80)

संघर्ष और सफलता की अनसुनी दास्तां

गीताली की यह जीत उनकी सालों की कड़ी मेहनत का फल है। गीताली श्रीगंगानगर के ऋद्धि-सिद्धि क्षेत्र के एक साधारण परिवार से हैं। उनके पिता जगदीश कुमार और माता भारती ने हमेशा उनका साथ दिया।रिजल्ट आते ही घर और स्कूल में जश्न का माहौल बन गया। 70 हजार बच्चों में पहला स्थान पाना बहुत बड़ी बात है।

ये खबर भी पढ़िए: CLAT 2026 Result जारी: अपना स्कोरकार्ड यहां करें चेक, जानें काउंसलिंग और टॉप NLUs में एडमिशन की प्रोसेस

CLAT टॉपर गीताली गुप्ता की कहानी

👉 श्रीगंगानगर की गीताली गुप्ता ने CLAT परीक्षा में पूरे भारत में पहली रैंक पाई है।

👉 उन्होंने 120 में से 112.75 अंक हासिल कर सामान्य वर्ग में टॉप किया है।

👉 गीताली ने अपनी सफलता के लिए सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रखी।

👉 हर दिन घंटों पढ़ाई और बार-बार प्रैक्टिस करना उनकी जीत का असली मंत्र रहा।

👉 अब उनका चयन देश के सबसे बड़े लॉ कॉलेज (NLSIU बेंगलुरु) में हो गया है।

ये खबर भी पढ़िए: 2026 Board Exam Revision Tips: इन सीक्रेट स्ट्रेटजी से करें रिवीजन, टॉपर बनने में होगी आसानी

सोशल मीडिया से दूरी और अनुशासन का जादू

आज के दौर में जहां युवा अपना ज्यादा टाइम स्मार्टफोन पर बिताते हैं, गीताली ने खुद को सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर रखा। गीताली की सफलता के पीछे तीन बड़े मंत्र रहे

  • नियमित पढ़ाई: हर दिन तय घंटों तक बिना रुके पढ़ाई करना।

  • मॉक टेस्ट: परीक्षा के माहौल को समझने के लिए बार-बार प्रैक्टिस करना।

Aman vaishnav (81)

ये खबर भी पढ़िए: नई दिल्ली में Law Internship से ELTCPL दे रही काम करने और सीखने का मौका

स्कूल में मना जीत का जश्न

नोजगे पब्लिक स्कूल के मैनेजर ने बताया कि गीताली शुरू से ही होनहार रही हैं। स्कूल प्रशासन ने इस जीत पर मिठाइयां बांटीं और शिक्षकों ने गीताली को कंधे पर उठाकर खुशी जाहिर की। अब गीताली को देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान NLSIU बेंगलुरु में एडमिशन मिलना तय है, जहां से वे वकालत सीखेंगी।

ये खबर भी पढ़िए: MP Sarkari Naukri: MP Govt Law College में फैकल्टी पदों पर वैकेंसी, आज है लास्ट डेट

छोटे शहरों के सपनों को मिली नई उड़ान

गीताली की कहानी बताती है कि सफलता के लिए बड़े शहर जरूरी नहीं।अगर आपको सही रास्ता पता है, तो आप कहीं भी जीत सकते हैं।खुद पर भरोसा हो, तो छोटे शहर से भी शिखर पर पहुंच सकते हैं।

श्रीगंगानगर की इस बेटी ने पूरे देश को अपनी ताकत दिखाई है।उनकी यह जीत राजस्थान की हजारों बेटियों को अब हिम्मत देगी।मेहनत करने वालों के लिए संसाधनों की कमी कभी बाधा नहीं बनती। CLAT Exam 2026 | Education news | एजुकेशन न्यूज 

Education news एजुकेशन न्यूज CLAT CLAT परीक्षा CLAT Exam 2026 गीताली गुप्ता
Advertisment