कैट की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल भारतीय प्रबंधन संस्थान आईआईएम कलकत्ता ( IIM Calcutta ) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ( CAT Notification ) दिया है। नोटिफिकेशन के साथ ही CAT 2024 परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी गई है।
कब से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
नोटिफिकेशन के मुताबिक CAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त 2024 को शुरू होगी। एप्लीकेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर शुरू होगा। आपको बता दें कि CAT फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 13 सितंबर है।
पात्र
न्यूनतम 50% कुल अंकों और आरक्षित श्रेणी के लिए 45% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री वाले छात्र CAT 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
जानें कब है परीक्षा
भारतीय प्रबंधन संस्थान ( आईआईएम ) कलकत्ता की ओर से की गई घोषणा के अनुसार CAT 2024 परीक्षा को 170 शहरों में आयोजित किया जाएगा। प्राधिकरण तीन शिफ्ट में CAT परीक्षा आयोजित करेगा।
शिफ्ट 1 सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक है। इसी के साथ शिफ्ट 2 दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक है और शिफ्ट 3 शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक है।
आवेदन शुल्क
नोटिफिकेशन के मुताबिक सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 2 हजार 400 रुपए से बढ़ाकर 2 हजार 500 रुपए और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपए से बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक पिछले साल परीक्षा कैलेंडर 2 अगस्त को जारी किया गया था और परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित की गई थी। इसके लिए कुल 3.28 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से लगभग 2.88 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें