/sootr/media/media_files/2025/04/19/tZUGROm0cWVrVP6Fke1Y.jpg)
कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप एक खास छात्रवृत्ति है, जो भारत सहित अन्य कॉमनवेल्थ देशों के छात्रों को यूके में मास्टर (Master) और पीएचडी डिग्री (PhD degrees) करने का मौका देती है।
इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य डेवलप्ड कन्ट्रीज के छात्रों को यूके के मेजर यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई करने का मौका देना है, ताकि वे अपने देश में विकास कार्यों में मदद कर सकें। यह स्कॉलरशिप पूरी तरह से वित्तीय सहायता देती है, जिसमें आपकी ट्यूशन फीस, हवाई यात्रा, और रहने-खाने का खर्च शामिल होता है।
ये खबर भी पढ़ें... Cadence Scholarship : आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए बेस्ट है ये स्कॉलरशिप
कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप के टाइप
कॉमनवेल्थ पीएचडी स्कॉलरशिप:
यह स्कॉलरशिप उन छात्रों के लिए है जो पीएचडी (Doctorate) करना चाहते हैं और जिनके देश में इकनोमिक सिचुएशन ठीक नहीं है।
कॉमनवेल्थ मास्टर स्कॉलरशिप:
यह मास्टर डिग्री करने के लिए दी जाती है। आप यूके के किसी भी विश्वविद्यालय से पोस्टग्रेजुएट कोर्स कर सकते हैं।
कॉमनवेल्थ स्प्लिट-साइट स्कॉलरशिप:
इस स्कॉलरशिप में छात्र कुछ समय यूके में और कुछ समय अपने देश में रहकर पढ़ाई करते हैं।
कॉमनवेल्थ डिस्टेंस लर्निंग स्कॉलरशिप:
यह ऑनलाइन पढ़ाई के लिए है, जिससे छात्र यूके के कोर्स करते हुए अपने देश में रहकर काम कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...UG Merit Scholarship : फॉरेन में करना है ग्रेजुएशन, तो इस स्कॉलरशिप में करें आवेदन
स्कॉलरशिप के फायदे
फुल फाइनेंसियल असिस्टेंस:
यह स्कॉलरशिप ट्यूशन फीस, हवाई यात्रा और रहने-खाने का खर्च उठाती है, जिससे छात्र अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दे सकते हैं।
ग्लोबल नेटवर्क:
स्कॉलरशिप लेने के बाद आप कॉमनवेल्थ एलुमनी (Alumni) नेटवर्क का हिस्सा बन जाते हैं, जिससे आप दुनियाभर के अन्य छात्रों से जुड़ सकते हैं।
अच्छी शिक्षा और शोध:
यह स्कॉलरशिप (सरकारी योजना) आपको यूके के सबसे अच्छे विश्वविद्यालयों में शिक्षा लेने का अवसर देती है, जिससे आप भविष्य में अपने देश के विकास में मदद कर सकते हैं।
इस स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबिलिटी
सिटीजनशिप:
आपको कॉमनवेल्थ देश का नागरिक होना चाहिए, भारत (भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप)।
शैक्षिक योग्यता:
मास्टर स्कॉलरशिप (विदेश में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप) के लिए आपको स्नातक (Bachelor’s) डिग्री होनी चाहिए।
पीएचडी स्कॉलरशिप के लिए आपको मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
फाइनेंसियल नीड:
आपको यह साबित करना होगा (पीएचडी स्कॉलर्स फैलोशिप) कि आप बिना स्कॉलरशिप के यूके में पढ़ाई का खर्च नहीं उठा सकते।
ये खबर भी पढ़ें... MEXT Scholarship: भारतीय छात्रों को जापान दे रहा फ्री में पढ़ाई करने का मौका, अभी करें अप्लाई
जरूरी डॉक्यूमेंट
एजुकेशनल सर्टिफिकेट
रिसर्च प्रपोजल (अगर आप पीएचडी के लिए आवेदन कर रहे हैं)
इंग्लिश भाषा में दक्षता का प्रमाण (IELTS/TOEFL)
पासपोर्ट और अन्य डॉक्यूमेंट
आवेदन ऑनलाइन होता है।
आपको कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप कमीशन (CSC) की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है।
आवेदन की अंतिम तिथि (Study Abroad) से पहले आपको सभी डॉक्यूमेंट और आवेदन पत्र सही तरीके से भरने होंगे।
ये खबर भी पढ़ें... BPCL Sports Scholarship: BPCL दे रहा है स्कॉलरशिप, रहना-खाना रहेगा बिलकुल फ्री, जल्दी करें आवेदन
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2018/04/scholarship-1-1-931560.jpg)
/sootr/media/post_attachments/v2/resize:fit:1400/1*3j3esA9JmkI0ySaiOkJxjQ-469797.jpeg)