नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA ) ने हाल ही में CSIR UGC NET परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन भी उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी थी, वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
कितने लोगों ने दी थी परीक्षा
जानकारी के मुताबिक इस साल 2लाख 25 हजार 335 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था। हालांकि इनमें से 1 लाख 63 हजार 529 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। आपको बता दें कि स्कोरकार्ड की हार्ड कॉपी न तो डाक द्वारा और न ही ईमेल के माध्यम से भेजी जाएगी।
कब आयोजित हुई थी परीक्षा
बता दें कि CSIR UGC NET परीक्षा का आयोजन 25, 26 और 27 जुलाई 2024 को किया गया था। पहले दो दिनों में परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई - पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की थी। हालांकि 27 जुलाई को परीक्षा केवल पहली शिफ्ट में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 187 शहरों के 348 केंद्रों पर हुई थी।
कैसे करें चेक
- सबसे पहले CSIR UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए CSIR UGC NET Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- फिर उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपने लॉगिन विवरण दर्ज करने होंगे।
- अब उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें और फिर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें