13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स सीयूईटी यूजी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 15 से 24 मई के बीच सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन किया था।
हालांकि दिल्ली, कानपुर समेत कुछ सेंटर्स पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 29 मई को हुआ था। सीयूईटी यूजी के कुछ सेंटर्स पर परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया था। इसी के कारण इन सभी सेंटर पर सीयूईटी यूजी परीक्षा 29 मई को हुई थी।
एनटीए विवादों में
फिल्हाल एनटीए विवादों के साये में है। इसी के साथ नीट यूजी पेपर लीक मामले की जांच चल रही है ( NEET UG Paper Leak )। इसी बीच एनटीए प्रमुख सुबोध कुमार सिंह को हटाकर प्रदीप सिंह खरोला को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का नया डीजी नियुक्त किया गया है।
देशभर के लाखों स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि एनटीए के संभावित शेड्यूल के अनुसार, सीयूईटी यूजी रिजल्ट 30 जून 2024 को जारी होना था।
कब आएगा रिजल्ट
जानकारी के मुताबिक किसी भी एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट रिलीज करने से पहले उसकी आंसर की यानी उत्तर कुंजी जारी की जाती है। लेकिन एनटीए ने अभी तक सीयूईटी यूजी आंसर की जारी नहीं की है। हालांकि कहा जा रहा है कि सीयूईटी यूजी परिणाम और उसकी आंसर की जल्द जारी होंगे। सीयूईटी यूजी परिणाम
से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं।
आंसर की कब आएगी?
आपको बता दें कि सीयूईटी यूजी आंसर की अगले कुछ दिनों में जारी की जा सकती है। इसी के साथ सीयूईटी यूजी परीक्षार्थियों को उस पर आपत्ति दर्ज करवाने का मौका दिया जाएगा। अगर आप किसी सवाल को चुनौती देना चाहते हैं तो एनटीए की वेबसाइट पर इसका ऑप्शन मिलेगा।
हालांकि इसके लिए आपको निश्चित शुल्क भी जमा करना होगा। इसके बाद सीयूईटी यूजी फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। फिर उसके आधार पर सीयूईटी यूजी रिजल्ट रिलीज किया जाएगा। फाइनल आंसर की जारी होने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें