CUET-UG 2025: परीक्षा पैटर्न में बदलाव से सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन में बढ़ी मुश्किलें

CUET-UG 2025 में परीक्षा पैटर्न बदलने से सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन को लेकर छात्रों की उलझन बढ़ गई है। NTA ने छात्रों को सलाह दी है कि वे रजिस्ट्रेशन करने से पहले यूनिवर्सिटीज के एडमिशन रूल्स को अच्छी तरह समझ लें।

author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
cuet ug 2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) 2025 के लिए एप्लीकेशन प्रोसीजर जारी है और 22 मार्च इसकी अंतिम तिथि है। लेकिन इस साल परीक्षा पैटर्न में बदलाव से छात्रों के सामने सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन को लेकर बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।

विशेष रूप से सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन को लेकर छात्रों में कन्फ्यूजन बनी हुई है। NTA ने छात्रों को सलाह दी है कि वे रजिस्ट्रेशन करने से पहले यूनिवर्सिटीज के एडमिशन रूल्स को अच्छी तरह समझ लें।

यहां हम CUET-UG 2025 से जुड़े बदलावों और उनकी वजह से छात्रों को हो रही समस्याओं पर चर्चा करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें... Board Exam Tips: फॉर्मूला कार्ड और स्मार्ट रिवीजन से केमिस्ट्री को बनाएं आसान

CUET-UG 2025 में क्या हुआ बदलाव

CUET-UG 2025 के तहत अब छात्र अपनी 12वीं में पढ़े हुए विषय के अलावा और विषयों में भी परीक्षा दे सकते हैं। यह डिसिजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अकॉर्डिंग लिया गया है।

लेकिन कई यूनिवर्सिटीज ने ये साफ कर दिया है कि वे सिर्फ उन्हीं विषयों में प्रवेश देंगे जो छात्र ने 12वीं में पढ़े हैं। इससे छात्रों के लिए सही विषयों का चयन करना और भी मुश्किल हो गया है।

सब्जेक्ट्स में रिडक्शन 

बता दें कि, इस बार परीक्षा में पेपरों की संख्या को 63 से घटाकर 37 कर दिया गया है। इसी तरह, डोमेन सब्जेक्ट की संख्या 29 से घटाकर 23 कर दी गई है। भाषाओं के पेपरों की संख्या भी 33 से घटाकर 13 कर दी गई है। इससे छात्रों को कम विकल्प मिलेंगे और उन्हें सीमित विषयों में परीक्षा देनी होगी।

ये खबर भी पढ़ें... Competitive Exam Tips : स्मार्ट टिप्स अपनाएं, लैंग्वेज सब्जेक्ट में हाई स्कोर लाएं

यूनिवर्सिटीज के अलग-अलग नियम

CUET-UG 2025 के लिए आवेदन करते समय सबसे बड़ी चुनौती छात्रों के सामने यह है कि हर विश्वविद्यालय का अपना अलग-अलग एडमिशन क्राइटेरिया है। NTA ने छात्रों को यह छूट तो दी है कि वे 12वीं में नहीं पढ़े गए विषय में भी परीक्षा दे सकते हैं, लेकिन विश्वविद्यालयों ने स्पष्ट कर दिया है कि वे अपने नियमों के मुताबिक ही दाखिला देंगे।

जैसे कि दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने यह स्पष्ट किया है कि छात्रों को उन्हीं विषयों में CUET देना चाहिए जो उन्होंने 12वीं में पढ़े हैं। ऐसे में छात्र यह नहीं समझ पा रहे हैं कि उन्हें कौन-से विषय लेने चाहिए और उनका चयन किन विश्वविद्यालयों में मान्य होगा।

ये खबर भी पढ़ें... MP Board Exam Tips : मैथ्स में फेल होने की टेंशन जाएं भूल, लिखते टाइम अपनाएं ये रूल

FAQ लिस्ट अब तक जारी नहीं

वहीं, NTA हर साल CUET-UG के लिए डिटेल FAQ लिस्ट जारी करता था, लेकिन इस साल अब तक कोई FAQ लिस्ट जारी नहीं हुई है। पिछले साल इसमें 127 सवालों के जवाब थे।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि छात्रों के लिए एक संक्षिप्त और स्पष्ट FAQ लिस्ट बहुत जरूरी होती है, जिससे वे परीक्षा प्रक्रिया को अच्छे से समझ सकें। NTA ने छात्रों को सलाह दी है कि वे CUET-UG 2025 के लिए आवेदन करने से पहले एफिलिएटेड यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल  वेबसाइट पर जाकर उनके प्रवेश नियमों को ध्यान से पढ़ें।

ये खबर भी पढ़ें... MP Board Exam Tips : नहीं याद होती हिस्ट्री, तो STORY METHOD का करें इस्तेमाल

FAQ

क्या मैं ऐसे विषय में परीक्षा दे सकता हूं जो मैंने 12वीं में नहीं पढ़ा है?
हां, NTA ने इसकी अनुमति दी है, लेकिन यूनिवर्सिटी के एडमिशन क्राइटेरिया को पहले जांच लें।
क्या CUET-UG 2025 में विषयों की संख्या कम कर दी गई है?
हां, परीक्षा में कुल पेपरों की संख्या 63 से घटाकर 37 कर दी गई है।
क्या CUET-UG 2025 की आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ सकती है?
फिलहाल अंतिम तिथि 22 मार्च 2025 तय की गई है और इसमें बदलाव की कोई ऑफिशियल इनफार्मेशन नहीं है।

thesootr links

 CUET UG EXAM | राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 | National Education Policy-2020 (NEP-2020) | Entrance Exam | delhi university | latest news | एजुकेशन न्यूज 

एजुकेशन न्यूज latest news कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट delhi university Entrance Exam National Education Policy-2020 (NEP-2020) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 CUET UG EXAM NTA