/sootr/media/media_files/2025/03/17/B7Vv8Q0U79LzeaePZIvR.jpg)
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) 2025 के लिए एप्लीकेशन प्रोसीजर जारी है और 22 मार्च इसकी अंतिम तिथि है। लेकिन इस साल परीक्षा पैटर्न में बदलाव से छात्रों के सामने सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन को लेकर बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।
विशेष रूप से सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन को लेकर छात्रों में कन्फ्यूजन बनी हुई है। NTA ने छात्रों को सलाह दी है कि वे रजिस्ट्रेशन करने से पहले यूनिवर्सिटीज के एडमिशन रूल्स को अच्छी तरह समझ लें।
यहां हम CUET-UG 2025 से जुड़े बदलावों और उनकी वजह से छात्रों को हो रही समस्याओं पर चर्चा करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें... Board Exam Tips: फॉर्मूला कार्ड और स्मार्ट रिवीजन से केमिस्ट्री को बनाएं आसान
CUET-UG 2025 में क्या हुआ बदलाव
CUET-UG 2025 के तहत अब छात्र अपनी 12वीं में पढ़े हुए विषय के अलावा और विषयों में भी परीक्षा दे सकते हैं। यह डिसिजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अकॉर्डिंग लिया गया है।
लेकिन कई यूनिवर्सिटीज ने ये साफ कर दिया है कि वे सिर्फ उन्हीं विषयों में प्रवेश देंगे जो छात्र ने 12वीं में पढ़े हैं। इससे छात्रों के लिए सही विषयों का चयन करना और भी मुश्किल हो गया है।
सब्जेक्ट्स में रिडक्शन
बता दें कि, इस बार परीक्षा में पेपरों की संख्या को 63 से घटाकर 37 कर दिया गया है। इसी तरह, डोमेन सब्जेक्ट की संख्या 29 से घटाकर 23 कर दी गई है। भाषाओं के पेपरों की संख्या भी 33 से घटाकर 13 कर दी गई है। इससे छात्रों को कम विकल्प मिलेंगे और उन्हें सीमित विषयों में परीक्षा देनी होगी।
ये खबर भी पढ़ें... Competitive Exam Tips : स्मार्ट टिप्स अपनाएं, लैंग्वेज सब्जेक्ट में हाई स्कोर लाएं
यूनिवर्सिटीज के अलग-अलग नियम
CUET-UG 2025 के लिए आवेदन करते समय सबसे बड़ी चुनौती छात्रों के सामने यह है कि हर विश्वविद्यालय का अपना अलग-अलग एडमिशन क्राइटेरिया है। NTA ने छात्रों को यह छूट तो दी है कि वे 12वीं में नहीं पढ़े गए विषय में भी परीक्षा दे सकते हैं, लेकिन विश्वविद्यालयों ने स्पष्ट कर दिया है कि वे अपने नियमों के मुताबिक ही दाखिला देंगे।
जैसे कि दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने यह स्पष्ट किया है कि छात्रों को उन्हीं विषयों में CUET देना चाहिए जो उन्होंने 12वीं में पढ़े हैं। ऐसे में छात्र यह नहीं समझ पा रहे हैं कि उन्हें कौन-से विषय लेने चाहिए और उनका चयन किन विश्वविद्यालयों में मान्य होगा।
ये खबर भी पढ़ें... MP Board Exam Tips : मैथ्स में फेल होने की टेंशन जाएं भूल, लिखते टाइम अपनाएं ये रूल
FAQ लिस्ट अब तक जारी नहीं
वहीं, NTA हर साल CUET-UG के लिए डिटेल FAQ लिस्ट जारी करता था, लेकिन इस साल अब तक कोई FAQ लिस्ट जारी नहीं हुई है। पिछले साल इसमें 127 सवालों के जवाब थे।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि छात्रों के लिए एक संक्षिप्त और स्पष्ट FAQ लिस्ट बहुत जरूरी होती है, जिससे वे परीक्षा प्रक्रिया को अच्छे से समझ सकें। NTA ने छात्रों को सलाह दी है कि वे CUET-UG 2025 के लिए आवेदन करने से पहले एफिलिएटेड यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उनके प्रवेश नियमों को ध्यान से पढ़ें।
ये खबर भी पढ़ें... MP Board Exam Tips : नहीं याद होती हिस्ट्री, तो STORY METHOD का करें इस्तेमाल
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
CUET UG EXAM | राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 | National Education Policy-2020 (NEP-2020) | Entrance Exam | delhi university | latest news | एजुकेशन न्यूज