/sootr/media/media_files/2025/04/03/VhqMSMXFpfBsDDUovd3L.jpg)
सीयूईटी यूजी (Common University Entrance Test) 2025 की परीक्षा 8 मई से 1 जून तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी और 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उम्मीदवार मैक्सिमम पांच विषयों के लिए परीक्षा दे सकते हैं और हर विषय की परीक्षा अवधि 1 घंटे होगी। इस परीक्षा का डिफीकल्टी लेवल 12वीं कक्षा के समान होगा। तो अगर आप CUET UG 2025 को क्रैक करना चाहते हैं, तो ये कुछ टिप्स आपके काम आ सकती हैं...
ये खबर भी पढ़ें... PM Internship Yojna : केंद्र सरकार के साथ काम करने का मौका, 15 अप्रैल तक करें आवेदन
सही टाइम टेबल बनाएं
सीयूईटी यूजी परीक्षा में सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी है एक अच्छा टाइम टेबल बनाना। अपनी कमजोरियों और मजबूत बिंदुओं का मूल्यांकन करें और फिर अध्ययन के लिए समय निर्धारित करें। आप जितना अधिक समय विषयों को देंगे, उतनी ही अधिक तैयारी होगी।
मॉक टेस्ट से करें प्रैक्टिस
मॉक टेस्ट देने से आपको परीक्षा पैटर्न और टाइम मैनेजमेंट में मदद मिलती है। समय सीमा के अंदर टेस्ट देकर आप अपनी गति और समझ को जांच सकते हैं। जब आप मॉक टेस्ट देंगे, तो आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि कौन से विषय में आपको अधिक ध्यान देने की जरूरत है। मॉक टेस्ट के बाद, अपनी गलतियों पर काम करें और उन्हें सुधारने की कोशिश करें।
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स पर ध्यान दें
सीयूईटी यूजी परीक्षा में सामान्य ज्ञान (GK) और करंट अफेयर्स का जरूरी हिस्सा होता है। इन दोनों सेक्शंस के लिए, रोजाना समाचार पत्र पढ़ें और इंटरनेट पर ताजे समाचारों को फॉलो करें। इससे न केवल आपको एग्जाम में मदद मिलेगी, बल्कि आपको वैश्विक घटनाओं और दुनिया की प्रमुख घटनाओं का भी ज्ञान मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें... UNESCO Internship 2025 : यूनेस्को दे रही पेरिस में काम करने का मौका, जानें कैसे करें अप्लाई
नोट्स बनाएं और रिवीजन करें
जब आप पढ़ाई करते हैं, तो मेन पॉइंट्स को नोट करें। यह रिवीजन के समय बहुत काम आता है, क्योंकि आप पूरे चैप्टर को फिर से नहीं पढ़ते, बल्कि मेन नोट्स से ही कांसेप्ट्स को रिवाइज करते हैं। आखिरी समय में नोट्स पढ़ने से आपको रिवीजन में आसानी होगी।
सही नींद और शारीरिक आराम
अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी नींद भी बहुत जरूरी है। पढ़ाई के बीच में छोटे-छोटे ब्रेक लें, ताकि आप तरोताजा बने रहें। अच्छी नींद से आपका ब्रेन ठीक से काम करता है और याददाश्त भी मजबूत रहती है।
ये खबर भी पढ़ें...NTA SWAYAM 2025 जनवरी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन
परीक्षा पैटर्न को समझें
CUET UG परीक्षा तीन सेक्शन में होती है:
- सेक्शन 1 (ए और बी): यह लैंग्वेज सेक्शन है, जिसमें उम्मीदवार 13 भाषाओं में से अपनी पसंद की भाषा चुन सकते हैं।
- डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट: यह सेक्शन उस विषय से संबंधित है जिसमें उम्मीदवार को ग्रेजुएशन करना है। इसमें 12वीं स्तर (NCERT) के सवाल पूछे जाएंगे।
- जनरल टेस्ट: इसमें लॉजिकल रीजनिंग, जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स से सवाल होते हैं।
सीयूईटी यूजी (CUET UG) क्या है
सीयूईटी यूजी (CUET UG) एक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट है, जो भारत के अलग-अलग विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट (यूजी) कोर्सेस में प्रवेश के लिए लिया जाता है। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के तहत कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाती है। परीक्षा 13 भाषाओं में होती है और छात्रों को 5 विषयों में से चुनने का मौका मिलता है। परीक्षा का स्तर 12वीं कक्षा के समान होता है। सीयूईटी यूजी छात्रों को अलग-अलग विश्वविद्यालयों में दाखिला पाने का एक सिंगल प्लेटफॉर्म देता है, जिससे उन्हें कई विकल्प मिलते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...Google Summer Internship: गूगल के साथ काम करने का मिल रहा मौका, जानें कैसे करें अप्लाई