19 जुलाई को फिर से होगी सीयूईटी-यूजी परीक्षा, NTA ने जारी किया नोटिफिकेशन

नीट यूजी और यूजीसी नेट पेपर लीक के विवादों के बीच एनटीए ने सीयूईटी यूजी की प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी। जिसके बाद एजेंसी को ऑनलाइन कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं...

author-image
Dolly patil
New Update
 drtyry
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ( एनटीए ) ने सीयूईटी- यूजी ( CUET-UG ) के 1000 से ज्यादा अभ्यर्थियों के लिए 19 जुलाई को दोबारा परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है

हालांकि एनटीए ने 7 जुलाई को विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा सीयूईटी -यूजी 2024 की अस्थायी आंसर की जारी की थीइसी के साथ ये घोषणा भी की थी कि यदि परीक्षा के संचालन के बारे में छात्रों की ओर से उठाई गई कोई शिकायत सही पाई जाती है तो वह 15 से 19 जुलाई के बीच CUET-UG अभ्यर्थियों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करेंगे

ऑनलाइन प्राप्त हुईं शिकायतें 

जानकारी के मुताबिक नीट यूजी और यूजीसी नेट पेपर लीक के विवादों के बीच एनटीए ने सीयूईटी यूजी की प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी। इसके बाद 9 जुलाई तक चुनौतियां दर्ज की गई थी। 

जिसके बाद एजेंसी को ऑनलाइन कई शिकायतें प्राप्त हुई थी। इसी के साथ अब इन शिकायतों पर विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया के बाद पुनर्परीक्षा करवाने का निर्णय लिया गया है। 

कैसे होगी परीक्षा

आपको बता दें कि इस परीक्षा में करीब 1000 छात्र शामिल होने वाले है। इसी के साथ 19 जुलाई को ऑनलाइन यानि सीबीटी मोड में एग्जाम आयोजित किए जाएंगे।

साथ ही एनटीए प्रभावित छात्रों को विषय कोड की जानकारी देते हुए ईमेल के जरिए नोटिस भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक 15 मई से 29 मई के बीच सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया गया था।  

नए एडमिट कार्ड 

इसी के साथ जो भी छात्र पुनर्परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उनके लिए नए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। सभी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/  पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 

जानकारी के मुताबिक इसके लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा। एडमिट कार्ड में परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश उपलब्ध होंगे। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीयूईटी यूजी के परिणाम 22 जुलाई तक घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि इस संबंध में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 

हाईब्रिड मोड परीक्षा क्या होता है

हाईब्रिड मोड परीक्षा एक मूल्यांकन पद्धति है जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों का उपयोग करती है। इसका मतलब है कि छात्र परीक्षा का एक हिस्सा ऑनलाइन दे सकते हैं और दूसरा हिस्सा ऑफलाइन परीक्षा केंद्र में जाकर दें सकते हैं।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एनटीए CUET-UG re exam revised provisional answer-key of CUET-UG NTA