/sootr/media/media_files/2025/12/07/drdo-recruitment-2025-10th-diploma-jobs-eligibility-2025-12-07-14-17-21.jpg)
DRDO Career: देश की सुरक्षा और टेक्नोलॉजी में करियर बनाने के लिए DRDO ने युवाओं को एक बड़ा मौका दिया है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के तहत 764 खाली पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं।
इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह सरकारी नौकरी सिर्फ साइंस बैकग्राउंड वालों के लिए नहीं है। 10वीं पास से लेकर डिप्लोमा और ITI तक।
DRDO ने यह साफ किया है कि विज्ञान विषय से पढ़ाई न करने वाले उम्मीदवारों को भी टेक्निशियन और सीनियर टेक्नीकल असिस्टेंट जैसे पदों के लिए आवेदन करने का मौका दिया जा रहा है।
सभी एलिजिबल कैंडिडेट्स टेक्निशियन (TECH-A) और सीनियर टेक्नीकल असिस्टेंट (STA-B) जैसे शानदार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह शानदार चांस हाथ से न जाने दें!
ये खबर भी पढ़ें...
PM मोदी के Pariksha Pe Charcha 2026 9वें एडिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें पूरी डिटेल्स
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/drdo-788220.jpg)
इन 3 कैटेगरी में होगी भर्ती
यह भर्ती तीन मेजर कैटेगरी में की जा रही है। इसके लिए अलग-अलग एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और ऐज लिमिट तय की गई है।
सीनियर टेक्नीकल असिस्टेंट-बी (STA-B)
पदों की संख्या: इसमें कुल 561 खाली पद शामिल हैं।
योग्यता: उम्मीदवारों के पास बी.एससी. (B.Sc.) की डिग्री या टेक्नोलॉजी में तीन साल का डिप्लोमा होना ज़रूरी है। यह टेक्निकल एजुकेशन इस पद के लिए अनिवार्य है।
- आयु सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।
टेक्नीशियन-ए (TECH-A)
पदों की संख्या: इस कैटेगरी में कुल 203 पद निकाले गए हैं।
योग्यता: इसके लिए 10वीं पास होने के साथ-साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) सर्टिफिकेट होना जरूरी है। यह सर्टिफिकेट ट्रेड में अनिवार्य है।
आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
प्रशासनिक और संबद्ध कर्मचारी (Admin and Allied Posts)
पदों की संख्या: इस कैटेगरी में भी वैकेंसी हैं, हालांकि कुल 764 में ये पद भी शामिल हैं।
योग्यता: 12वीं पास या स्नातक (Graduate) होना जरूरी है। इन पदों के लिए अतिरिक्त योग्यताएं भी मांगी जा सकती हैं।
आयु सीमा: सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष तक रखी गई है।
छूट का प्रावधान: सरकारी नियमों के मुकाबिक, SC/ST और OBC/ST/PWBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी। गवर्नमेंट सर्विस में वर्किंग कर्मचारियों के लिए भी नियमों के अनुसार कन्सेशन दी जाएगी।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2019/07/drdo_medium-644308.jpg)
सैलरी
इन पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन और सरकारी भत्ते मिलेंगे।
सीनियर टेक्नीकल असिस्टेंट-बी (STA-B): चयनित उम्मीदवार का पे स्केल लेवल-6 के तहत 35 हजार 4 सौ रुपए से 1 लाख 12 हजार 4 सौ रुपए के बीच होगा।
टेक्नीशियन-ए (TECH-A): इनका पे स्केल लेवल-2 के तहत 19 हजार 9 सौ रुपए से 63 हजार 2 सौ रुपए के बीच डेटर्मीनेड किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
/sootr/media/post_attachments/v2/comp/hyderabad/p1/040pxx40.xx40.000694607625.p2p1/catalogue/defence-research-and-development-organisation-r-c-imarat-hyderabad-government-organisations-3kzrywc-816959.jpg)
सिलेक्शन प्रोसेस और एग्जाम पैटर्न
Defense Research and Development Organization सिलेक्शन प्रोसेस में मेनली दो चरण शामिल होंगे। ये उम्मीदवारों की क्वॉलिफिकेशन्स को परखेंगे।
टियर-1 परीक्षा: यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगी।
यह परीक्षा 120 मिनट की होगी और इसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे।
इसमें रीजनिंग एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, जनरल साइंस, और क्वांटिटेटिव एबिलिटी जैसे विषय शामिल होंगे।
सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव प्रकार के होंगे।
टियर-2 परीक्षा: यह परीक्षा ट्रेड/स्किल टेस्ट पर आधारित होगी।
यह परीक्षा सिर्फ क्वालीफाइंग प्रकृति की होगी।
इसमें STA-B के लिए विशिष्ट विषय और TECH-A के लिए ट्रेड टेस्ट शामिल होगा।
DRDO में 6 महीने की पेड इंटर्नशिप
DRDO Apprenticeship Post के तहत रक्षा Geo-Informatics Research Foundation (DGRE) ने 6 महीने की पेड इंटर्नशिप का भी ऐलान किया है। यह इंटर्नशिप 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन के लिए खुली है।
योग्यता: B.E./B.Tech. (सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस) या M.E./M.Tech. या AICTE से मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से M.Sc./PG डिग्री होनी चाहिए।
CGPA: PG के लिए न्यूनतम 75% अंक या 7.5 CGPA और UG के लिए 75% अंक जरूरी हैं।
अवधि और स्टाइपेंड: यह इंटर्नशिप 3 महीने से लेकर 1 साल तक की हो सकती है, जिसके लिए 5 हजार रुपए तक का स्टाइपेंड भी मिलेगा। ये उन इंजीनियरिंग और साइंस छात्रों के लिए अनुभव हासिल करने का बेहतरीन जरिया है।
ये DRDO Recruitment 2025 (रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में नौकरी) देश के युवाओं के लिए रक्षा क्षेत्र में करियर बनाने का बहुत ही अच्छा मौका है। योग्यता पूरी करने वाले उम्मीदवारों को बिना देर किए ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन करना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें...
LLB Career Options: LLB सिर्फ वकालत ही नहीं, देता है मल्टीडाइमेन्शनल करियर का मौका
Career Options After 12th: 12वीं के बाद क्या करें, कंफ्यूज हैं तो ये रहा गाइडेंस
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us