Education Future Scholarship से भारतीय छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए 10 लाख तक की मदद

Education Future International Scholarship 2025 भारतीय छात्रों के लिए एक अद्भुत अवसर है, जो विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं। जानें आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता और लाभ के बारे में डिटेल से।

author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
Education Future International Scholarship 2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Education Future International Scholarship एक प्रेस्टीजियस स्कॉलरशिप है, जो भारतीय छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए 2-10 लाख रुपए की स्कॉलरशिप देती है।

यह स्कॉलरशिप एजुकेशन फ्यूचर ऑर्गेनाइजेशन के तहत दी जाती है, जिसका उद्देश्य समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना और विदेशी यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई कर रहे छात्रों का सपोर्ट करना है।

यह स्कॉलरशिप उन छात्रों के लिए है जो इवैल्यूएशन में एक्सीलेंट हैं, लेकिन शिक्षा के लिए फाइनेंसियल असिस्टेंस की कमी का सामना कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें...  IET India Scholarship: इंजीनियरिंग छात्रों के लिए शानदार अवसर, 10 लाख रुपए तक मिलेगी स्कॉलरशिप

🌍🎓 स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबिलिटी

इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को इन शर्तों को पूरा करना होगा:

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए और पासपोर्ट वैलिड होना चाहिए।
  • विदेश में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/कॉलेज में अंडरग्रैजुएट या पोस्टग्रैजुएट कोर्स कर रहे हों।
  • कक्षा 10 और 12 में कम से कम 60% नंबर लाए हों।
  • शिक्षा के लिए फाइनेंसियल रिसोर्सेज की कमी को दर्शाने वाला एक बयान देना होगा।

💰स्कॉलरशिप के बेनिफिट

  • 2-10 लाख रुपए की राशि के बीच स्कॉलरशिप दी जाती है।
  • यह स्कॉलरशिप किसी भी विषय में अध्ययन के लिए उपलब्ध है।
  • विदेश में पढ़ाई के दौरान, यह स्कॉलरशिप विद्यार्थियों को राहत देती है।
  • हालांकि छात्रों को रीमेनिंग एक्सपेंसेस के लिए एजुकेशनल लोन की जरूरत हो सकती है।
  • एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और मोटिवेशनल पैराग्राफ के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
  • 60% नंबर लाने के बाद, उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें...AICTE Doctoral Fellowship में PHd के लिए हर महीने 40 हजार से ज्यादा की मिलती है स्कॉलरशिप

📅 आवेदन की इम्पोर्टेन्ट डेट्स 

  • आवेदन की शुरुआत: 1 सितंबर 2024 से शुरू हो चुकी है
  • फाइनल चयन की घोषणा: सितंबर 2025 के पहले सप्ताह तक
  • यह स्कॉलरशिप रोलिंग आधार पर खुली रहती है, इसलिए इसे जल्दी से जल्दी आवेदन करना अधिक लाभकारी रहेगा।

📝 एप्लीकेशन प्रोसीजर

आवेदन के लिए इन कदमों का पालन करें:

  • Apply Now’ बटन पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर करें और जरूरी डिटेल भरें। 
  • अगर पहले से रजिस्टर किया है तो Gmail/Mobile Number/Email Id से लॉगिन करें।
  • Apply Now’ बटन पर क्लिक करें और Non-USA applicants विकल्प चुनें।
  • आवेदन फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और सबमिट करें।

Source: Education Future International Scholarship

Contact Details
Education Future 
Email ID:- info@education-future.org
Important Links

 

 खबर भी पढ़ें...भारतीए छात्रों को South Asia Postgraduate Award दे रहा 8 लाख तक की स्कॉलरशिप, ऐसे करें अप्लाई

 Edinburgh Scholarship : यूके यूनिवर्सिटी से स्कॉलरशिप के साथ ऑनलाइन करें मास्टर डिग्री

Study Abroad | Higher Education Incentive Fund Scholarship Scheme | एजुकेशन न्यूज | विदेश में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप | छात्रों को मिल रहा स्कॉलरशिप | भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप

Study Abroad Higher Education Incentive Fund Scholarship Scheme scholarship एजुकेशन न्यूज विदेश में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप छात्रों को मिल रहा स्कॉलरशिप भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप स्कॉलरशिप