SWAYAM Portal पर फ्री में स्किल डेवलपमेंट के लिए मिलेंगे सैकड़ों ऑनलाइन कोर्स, करें अप्लाई
SWAYAM Portal भारत में मुफ्त ऑनलाइन मूक कोर्स करने का बड़ा जरिया है। छात्र और प्रोफेशनल्स यहां विभिन्न विषयों में इंटरैक्टिव कोर्स कर सकते हैं। परीक्षा देकर सर्टिफिकेट भी पा सकते हैं।
Free Courses SWAYAM Portal: आज के दौर में बाहर जाकर कोई कोर्स करना महंगा होते जा रहा है। कई बार कुछ कोचिंग संस्थान 6 महीने या 1 साल के कोर्सेस सिखाने के लाखों रुपए ले लेते हैं। ऐसे में कई छात्र आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से इन कोर्सेस में भाग नहीं ले पाते हैं।
लेकिन इस समस्या का भी समाधान सरकार के पास है। बात दें भारत में मूक कोर्सेस (MOOC) तेजी से फेमस हो रहे हैं। छात्र और प्रोफेशनल अपनी स्किल बढ़ाने के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने स्वयं SWAYAM ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म चलाया जाता है।
SWAYAM Portal क्या है?
स्वयं (SWAYAM) भारत सरकार का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय और AICTE (अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद) ने इसे माइक्रोसॉफ्ट की मदद से डेवलप किया है। इस प्लेटफार्म से 9 वीं से पोस्ट ग्रेजुएट के छात्रों के काम के कोर्सेज उपलब्ध हैं. जिनका फायदा आप फ्री में उठा सकते हैं।
ये कोर्स हैं उपलब्ध?
SWAYAM प्लेटफॉर्म पर 2,000+ मूक कोर्स उपलब्ध हैं। इनमें ये प्रमुख विषय शामिल हैं।