SWAYAM Portal पर फ्री में स्किल डेवलपमेंट के लिए मिलेंगे सैकड़ों ऑनलाइन कोर्स, करें अप्लाई

SWAYAM Portal भारत में मुफ्त ऑनलाइन मूक कोर्स करने का बड़ा जरिया है। छात्र और प्रोफेशनल्स यहां विभिन्न विषयों में इंटरैक्टिव कोर्स कर सकते हैं। परीक्षा देकर सर्टिफिकेट भी पा सकते हैं।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
Free online Course swayam portal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Free Courses SWAYAM Portal: आज के दौर में बाहर जाकर कोई कोर्स करना महंगा होते जा रहा है। कई बार कुछ कोचिंग संस्थान 6 महीने या 1 साल के कोर्सेस सिखाने के लाखों रुपए ले लेते हैं। ऐसे में कई छात्र आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से इन कोर्सेस में भाग नहीं ले पाते हैं।

लेकिन इस समस्या का भी समाधान सरकार के पास है। बात दें भारत में मूक कोर्सेस (MOOC) तेजी से फेमस हो रहे हैं। छात्र और प्रोफेशनल अपनी स्किल बढ़ाने के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने स्वयं SWAYAM ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म चलाया जाता है।

SWAYAM Portal  क्या है?

स्वयं (SWAYAM) भारत सरकार का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय और AICTE (अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद) ने इसे माइक्रोसॉफ्ट की मदद से डेवलप किया है। इस प्लेटफार्म से 9 वीं से पोस्ट ग्रेजुएट के छात्रों के काम के कोर्सेज उपलब्ध हैं. जिनका फायदा आप फ्री में उठा सकते हैं।

ये कोर्स हैं उपलब्ध?

SWAYAM प्लेटफॉर्म पर 2,000+ मूक कोर्स उपलब्ध हैं। इनमें ये प्रमुख विषय शामिल हैं।

  • बायोलॉजिकल साइंसेज (Biological Sciences)
  • कंप्यूटर साइंस (Computer Science)
  • मैनेजमेंट (Management)
  • फार्मेसी (Pharmacy)
  • गणित (Mathematics)
  • इतिहास (History)
  • संस्कृत (Sanskrit)

ये खबर भी पढ़ें...

उम्र की सीमा नहीं, अगर आपमें है जोश तो सरकारी नौकरी कर रही आपका इंतजार

Army School Recruitment : वक्त है सरकारी नौकरी पाने का, अब आपका नंबर

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

SWAYAM की आधिकारिक वेबसाइटswayam.gov.in पर जाएं।

"Sign Up" पर क्लिक करें और अपना ईमेल दर्ज करें।

लॉगिन क्रेडेंशियल सेट करें और प्रोफाइल पूरी करें।

अपनी पसंद का कोर्स चुनें और अध्ययन शुरू करें।

ये भी पढ़ें...

MP Recruitment 2025 : MP में सरकारी नौकरी का मौका, 40 हजार तक मिलेगी सैलरी

UKSSSC Recruitment : सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली बंपर भर्ती

Education news | Free Online Courses | ऑनलाइन कोर्सेस | Agriculture Online Course | Free Education | सरकारी योजना | सरकारी योजनाएं

FAQ

SWAYAM Portal क्या है?
SWAYAM Portal भारत सरकार द्वारा संचालित फ्री ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म है।
क्या SWAYAM Portal से फ्री में सर्टिफिकेट मिलता है?
हां, कोर्स फ्री हैं, लेकिन सर्टिफिकेट के लिए परीक्षा पास करनी होगी।
क्या SWAYAM Portal पर कोई भी कोर्स कर सकता है?
छात्र, प्रोफेशनल या नौकरी तलाशने वाला व्यक्ति इसका इस्तेमाल कर सकता है।
SWAYAM Portal के कोर्स कौनसे संस्थान ऑफर करते हैं?
IIT, IIM, UGC, IGNOU और अन्य प्रतिष्ठित संस्थान यहां कोर्स ऑफर करते हैं।
SWAYAM Portal पर कोर्स कैसे जॉइन करें?
SWAYAM की वेबसाइट पर जाएं, साइन अप करें और कोर्स चुनें।

Free Online Courses Agriculture Online Course ऑनलाइन कोर्सेस सरकारी योजना Free Education सरकारी योजनाएं Education news
Advertisment