यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुई गाइडलाइन, इन नियमों का करें पालन

यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एग्जाम 2024 की गाइडलाइन रिलीज कर दी गई हैं।  परीक्षा वाले दिन इन नियमों का पालन जरूर करें। अगर कोई कैंडिडेट्स इन नियमों का पालन नहीं करता है तो उस पर सकत एक्शन लिया जा सकता है।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
erg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स भाग लेने वाले हैं। आपको बता दें कि इस एग्जाम का आयोजन 23 से 31 अगस्त के बीच होने वाला है। हालांकि इस परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप पहले ही रिलीज कर दी गई थी। लेकिन अब यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए गाइडलाइंस  जारी की गई हैं।

इन नियमों का रखें ध्यान 

  • यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एग्जाम वाले दिन अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर ले जाएं और साथ ही कोई दूसरी वैलिड फोटो आईडी भी कैरी करें।  जैसे ई-आधार, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस। 
  • ये भी नोट कर लें कि परीक्षा वाले दिन आपको कम से कम दो घंटे पहले केंद्र पहुंच जाना है। 
  • ये नियम उन कैंडिडेट्स के लिए और जरूरी हो जाता है जिन्होंने अपने एप्लीकेशन नंबर में आधार नंबर नहीं दिया है। इनका वेरिफिकेशन केंद्र पर ही होगा।
  • आपको बता दें कि गेट परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले ही बंद हो जाएगा। 
  • कोई कैंडिडेट किसी दूसरे की जगह पेपर नहीं दे सकता। ऐसे कैंडिडेट्स के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। 
  • एडमिट कार्ड पर दिए सभी निर्देश न केवल ठीक से पढ़ लें बल्कि इनका पालन भी करें। समय आदि का विशेष ध्यान रखें। 
  • अपने साथ कोई भी ऐसा आइटम न ले जाएं जो एग्जाम हॉल में एलाऊ न हो।
  • अगर किसी भी कैंडिडेट के पास ऐसा आइटम पाया जाता है जो एग्जाम हॉल में ले जाना एलाऊ नहीं है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
  • जो आइटम केंद्र नहीं ले जाने हैं, उनकी लिस्ट इस प्रकार है –
  • किसी प्रकार का लिखित मटेरियल, कॉपी, पेन, पेंसिल, पेपर, ज्योमेट्री बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, डेबिट कार्ड, स्केल, मोबाइल फोन, पेजर, ईयरफोन, हेल्थ बैंड, इलेक्ट्रॉनिक पेन, वॉलेट, पर्स, ज्यूलरी, सिगरेट, लाइटर, गुटखा, कैप, हैंडबैग,खाने का खुला या पैकेट बंद सामान, माचिस वगैरह। 
  • अगर चेकिंग में समान निकलता है तो ऐसे कैंडिडेट्स के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और उन्हें परीक्षा भी नहीं देने दी जाएगी। 
  • इन गाइडलाइन की जानकारी यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से पायी जा सकती है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा गाइडलाइन यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए नियम