संजय गुप्ता, INDORE. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने शायद उम्मीदवारों की जेब से ही खजाना भरने की ठान ली है। पीएससी ने रविवार को हुई राज्य सेवा परीक्षा 2022 प्री में विवादित सवाल नहीं पूछे तो उम्मीदवारों को लगा इस बार सब सही होगा, लेकिन मंगलवार शाम को जैसे ही इसकी आंसर की जारी की तो सभी के होश उड़ गए। कई सवालों के जवाब गलत दिए गए हैं।
हर सवाल पर लगेगा 100 रुपए का चार्ज
हद तो ये है कि 7 दिन में उम्मीदवारों को आपत्ति लगाना है और हर सवाल पर 100 रुपए का चार्ज लगेगा। यानी गलती आयोग की और भुगतेंगे उम्मीदवार। सेट-C में तो जानकारों ने बताया कि प्रश्न 31 से लेकर 50 तक की सवालों की आंसर की गलत है। परीक्षा में 1.88 लाख उम्मीदवार बैठे थे, इसमें से 1 लाख उम्मीदवारों ने एक-एक सवाल भी आपत्ति लगाई तो आयोग को शुद्ध कमाई होगी 1 करोड़ रुपए। राशि का आंकड़ा 1 करोड़ से भी कई गुना बढ़ सकता है। अब उम्मीदवार पूछ रहे हैं कि क्या हमसे कमाई करने के लिए जानबूझकर ये आंसर की जारी की है क्या?
राज्य सेवा परीक्षा 2021 में भी 20 सवाल आयोग ने पैसे लेकर सुधारे थे
ये पहली बार नहीं है, राज्य सेवा परीक्षा 2021 की प्री में भी 20 से ज्यादा सवाल आंसर की में गलत थे, जिन पर हजारों उम्मीदवारों ने शुल्क भरकर आपत्ति लगाई थी, इसके बाद आयोग ने ये गलती सुधारी और 20 से ज्यादा के आंसर बदले थे यानी पैसे लेकर गलती सुधारी थी। इस बार आयोग को अपनी गलती सुधारने के लिए कम से कम 1 करोड़ तो मिलेंगे ही, आंकड़ा इससे ज्यादा बढ़ सकता है। वहीं उम्मीदवारों का कहना है कि ये राशि माफ होनी चाहिए, क्योंकि गलती उम्मीदवारों की नहीं बल्कि खुद आयोग की है, तो वो क्यों लाखों-करोड़ों की राशि का भुगतान करें।
उदाहरण के तौर पर इस तरह हैं सवालों के विवादित जवाब
1. एक सवाल है मप्र का कोयला उत्पादन में क्या स्थान है, इसका जवाब आयोग ने दिया है चौथा स्थान, जबकि कुछ दिन पहले कम्प्यूटर ऑपरेटर की हुई परीक्षा में भी यही सवाल आया था और तब आयोग का जवाब था तीसरा स्थान। वहीं कुछ जानकारों का कहना है कि आयोग का ये आंसर सही है क्योंकि उन्होंने सकल उत्पादन पूछा है तो इसमें एमपी का नंबर देश में चौथा है और ऐसे कोयले के सामान्य उत्पादन में MP का तीसरा स्थान है। इस सवाल को लेकर असमंजस है।
2. ई-गनर्वेंस को लेकर सवाल है कि इसके लिए क्या वर्णन सही बैठता है? जानकारों ने जवाब दिया है कि तकनीकी आधारित शासन की व्यवस्था करना, वहीं आयोग की आंसर की में जवाब A है जिसमें है कि नागरिकों को नियुक्त करना, सक्षम बनाना और अधिकार देना।
3. इसी तरह एक सवाल है कि निम्न डायोड में कौन सा अत्यंत उच्च गति स्विचिंग इलेक्ट्रॉनिक परिपथ में प्रयोग होता है। जानकारों के अनुसार आंसर शॉट्की डायोड है, लेकिन आयोग की आंसर में जवाब टनल डायोड है।
500 रुपए का फॉर्म, आपत्ति में हजार लग जाएंगे
एक उम्मीदवार ने कहा कि मेरा C सेट है और इसमें सवाल 31 से 50 तक की आंसर की ऊटपटांग जारी हुई है। यदि मैं इन 20 सवालों पर आपत्ति लूंगा तो 2 हजार रुपए भरने होंगे, जबकि इस परीक्षा के लिए मैंने 500 रुपए का फॉर्म भरा था, यानी परीक्षा देने से महंगा आंसर की पर आपत्ति लगाना है।
ये खबर भी पढ़िए..
पहले ही आयोग हर परीक्षा के लिए ले रहा अलग फीस
एक बार ही परीक्षा शुल्क लेने के मप्र शासन के आदेश को आयोग पहले ही नहीं मान रहा है और हर परीक्षा के लिए चार्ज लिए जाते हैं, प्री के लिए 500 रुपए तो मेन्स के लिए 800 रुपए फिर से लिए जाते हैं और आपत्ति लगाने पर भी राशि अलग से लगती है। उल्लेखनीय है कि आयोग की राज्य सेवा परीक्षा में इस बार भी 2.62 लाख ने आवेदन भरे थे और 1.88 लाख ने परीक्षा दी थी। समस्या ये है कि आपत्ति नहीं लगाएंगे तो भी उम्मीदवार उलझ जाएगा क्योंकि उसके लिए 1-1 नंबर का महत्व है।