बैंक क्लर्क बनना चाहते हैं? यहां देखें IBPS CSA 2025 एग्जाम पैटर्न और तैयारी की कम्प्लीट गाइड

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने 2025 परीक्षा के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। यह लेख उम्मीदवारों के लिए योग्यता, परीक्षा पैटर्न और तैयारी के लिए एक कम्पलीट गाइड प्रोवाइड करता है।

author-image
Kaushiki
New Update
IBPS CRP CSA XV 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Education news: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने CRP CSA XV 2025 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह उन सभी युवाओं के लिए एक बड़ा मौका है जो सरकारी बैंक में नौकरी करना चाहते हैं।

इस साल दस हजार से ज्यादा कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स की भर्ती की जाएगी जो 2026-27 के फाइनेंशियल ईयर में देश के मेजर पब्लिक सेक्टर बैंकों में भरे जाएंगे। ऐसे में अगर आप इस अपॉर्चुनिटी का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में कम्पलीट प्रिपरेशन गाइड दी जा रही है।

क्वालिफिकेशन

  • 👉 ऐज लिमिट: 1 अगस्त 2025 तक आपकी आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए आयु में छूट का प्रावधान है।
  • 👉 एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: 21 अगस्त 2025 तक आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करते समय आपको अपनी ग्रेजुएट डिग्री का परसेंटेज भी दर्ज करना होगा।

ये खबर भी पढ़ें... IBPS PO Prelims 2025 का एडमिट कार्ड हुआ रिलीज, परीक्षा से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान

🗓️ जरूरी तारीखें

IBPS Clerk Mains Result 2024 declared at ibps.in: Here is how to check your  score and key details - The Economic Times

  • 👉 ऑनलाइन आवेदन शुरू: 1 अगस्त 2025
  • 👉 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 21 अगस्त 2025
  • 👉 फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 21 अगस्त 2025
  • 👉 प्रीलिम्स परीक्षा (संभावित): अक्टूबर 2025
  • 👉 मेन परीक्षा (संभावित): नवंबर 2025

परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

प्रीलिम्स परीक्षा (Prelims Exam)

प्रीलिम्स परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है और इसके लिए 60 मिनट का समय मिलता है (प्रत्येक सेक्शन के लिए 20 मिनट)। इसमें तीन सेक्शन होते हैं:

  • 👉 English Language: 30 सवाल, 30 अंक
  • 👉 Numerical Ability: 35 सवाल, 35 अंक
  • 👉 Reasoning Ability: 35 सवाल, 35 अंक

इस स्टेज को क्लियर करने के लिए प्रत्येक सेक्शन में और कुल मिलाकर कट-ऑफ स्कोर हासिल करना होता है।

मेन परीक्षा (Mains Exam)

मेन परीक्षा 200 अंकों की होती है और इसके लिए 160 मिनट का समय दिया जाता है। इसमें चार सेक्शन होते हैं:

  • 👉 General/Financial Awareness: 50 सवाल, 50 अंक (35 मिनट)
  • 👉 General English: 40 सवाल, 40 अंक (35 मिनट)
  • 👉 Reason & Computer Aptitude: 50 सवाल, 60 अंक (45 मिनट)
  • 👉 Quantitative Aptitude: 50 सवाल, 50 अंक (45 मिनट)

दोनों ही परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग होती है, इसलिए सवालों के जवाब ध्यान से दें।

ये खबर भी पढ़ें... ग्रेजुएट्स के लिए बड़ा मौका, IBPS में बंपर भर्ती के आवेदन हुए शुरु, जल्दी करें आवेदन

IBPS 2025 सिलेक्शन प्रोसेस

IBPS CSA (IBPS Clerk Mains Exam) की भर्ती दो मेन स्टेजेस में होती है:

  • 👉 ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा (Online Preliminary Examination): यह पहला और सबसे जरूरी स्टेज है। इसमें पास होने के बाद ही आप मेन परीक्षा में बैठ सकते हैं।
  • 👉 ऑनलाइन मेन परीक्षा (Online Mains Examination): फाइनल सिलेक्शन पूरी तरह से मेन परीक्षा के स्कोर पर आधारित होता है। इसमें 100% वेटेज मेन परीक्षा के नंबरों को दिया जाता है।
  • 👉 स्थानीय भाषा प्रवीणता टेस्ट (Local Language Proficiency Test - LLPT): फाइनल सिलेक्शन के बाद यह टेस्ट होता है, जिसमें उम्मीदवार को Concerned State/Union Territory की लोकल लैंग्वेज में एफिशिएंसी दिखानी होती है।
  • 👉 यह ध्यान रखना जरूरी है कि इस भर्ती में कोई इंटरव्यू नहीं है, इसलिए आपका पूरा फोकस लिखित परीक्षा पर होना चाहिए।

तैयारी के लिए टिप्स

सिलेबस को समझें और योजना बनाएं 

👉 सबसे पहले, दोनों परीक्षाओं के सिलेबस और पैटर्न को अच्छी तरह से समझें। अपनी कमजोरियों और ताकतों को पहचानें और एक स्टडी प्लान बनाएं। सभी विषयों को समान समय दें लेकिन कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान दें।

मॉक टेस्ट का प्रैक्टिस करें

👉 मॉक टेस्ट परीक्षा की तैयारी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। इससे आपको Exam Pattern, Time Management और types of questions को समझने में मदद मिलेगी। नियमित रूप से मॉक टेस्ट दें और अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करें।

करेंट अफेयर्स पर ध्यान दें

👉 मेन परीक्षा में जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस का सेक्शन काफी इम्पोर्टेन्ट होता है। इसके लिए रोजाना अखबार पढ़ें, न्यूज चैनल देखें और मंथली करेंट अफेयर्स मैगजीन का सहारा लें। बैंकिंग और इकनोमिक न्यूज पर विशेष ध्यान दें।

स्पीड और एक्यूरेसी पर काम करें

👉 बैंकिंग परीक्षाओं में समय सबसे बड़ी चुनौती होती है। इसलिए अपनी स्पीड और एक्यूरेसी पर लगातार काम करें। छोटे-छोटे क्विज और प्रैक्टिस सेट्स सॉल्व करें ताकि आप कम समय में अधिक सवाल हल कर सकें।

लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी को इग्नोर न करें

👉 अगर आप किसी विशेष राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में आवेदन कर रहे हैं, तो वहां की लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी बहुत जरूरी है। यह सुनिश्चित करें कि आप उस भाषा को पढ़, लिख, बोल और समझ सकते हैं क्योंकि फाइनल सिलेक्शन के बाद इसका टेस्ट लिया जाएगा।

यह मौका (ibps exam details) आपके लिए एक सरकारी नौकरी (government job) का सपना सच कर सकता है। सही दिशा में की गई मेहनत और स्मार्ट स्टडी से आप इस परीक्षा में सफलता जरूर हासिल कर सकते हैं। अपनी तैयारी आज से ही शुरू करें और IBPS CSA 2025 (IBPS Clerk Bharti) की परीक्षा में टॉप करें।

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

सरकारी नौकरी government job Education news IBPS IBPS Clerk Bharti IBPS Clerk Mains Exam ibps exam details