आईसीएआई ने जारी किया सीए फाउंडेशन परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड जारी किए। उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से आपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
एडिट
New Update
CA Foundation Admit Card 2024
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ICAI CA Foundation Exam 2024 : सीए फाउंडेशन परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ( Institute of Chartered Accountants of India ) की आधिकारिक वेबसाइट icai.org से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस वेबसाइट eservices.icai.org. पर भी जा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...ICSI CS 2024 जून परीक्षा के परिणाम जारी, अंकों के सत्यापन के लिए आज से शुरू होंगे आवेदन

परीक्षा का शेड्यूल

सीए फाउंडेशन परीक्षा 2024 ( CA Exam 2024 ) का आयोजन 13, 15, 18 और 20 सितंबर को होगा। परीक्षा की समयावधि प्रतिदिन दो शिफ्टों में होगी - पहली शिफ्ट में पेपर I और II दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में पेपर III और IV दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। यह समय सभी परीक्षा दिनों के लिए निर्धारित किया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया सीजीएल परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

परीक्षा में मिलेगा अतिरिक्त समय

सीए फाउंडेशन परीक्षा में एक महत्वपूर्ण नियम है जो कैंडिडेट्स को ध्यान में रखना चाहिए। पेपर 1 और 2 के लिए, कैंडिडेट्स को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा जिसमें वे पेपर की जांच कर सकते हैं। यह अतिरिक्त समय दोपहर 1.45 से 2 बजे तक का होगा। हालांकि, पेपर 3 और 4 के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।

ये खबर भी पढ़िए...30 अगस्त होने वाली यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

सीए फाउंडेशन परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड ( CA Foundation Admit Card 2024 ) डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए चरणों का पालन करें-

  • आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं।
  • होमपेज पर "आईसीएआई सीए फाउंडेशन एडमिट कार्ड 2024" लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपने लॉगिन विवरण दर्ज करने होंगे।
  • विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • एडमिट कार्ड की जांच करें, डाउनलोड करें और यदि आवश्यक हो तो प्रिंट निकाल लें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

ICAI result सीए फाउंडेशन परीक्षा सीए फाउंडेशन परीक्षा 2024 CA Foundation Exam 2024 CA Foundation Exam सीए फाउंडेशन एडमिट कार्ड 2024 CA Foundation Admit Card 2024 सीए फाउंडेशन एडमिट कार्ड CA Foundation Admit Card