ICAI CA ने जारी किया रिजल्ट, जानें कौन है टॉपर

द इंस्‍टीटयूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटस ऑफ इंडिया ( ICAI ) ने सीए मई इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। CA फाइनल की परीक्षा मई में हुई थी।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
zdfsrg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

द इंस्‍टीटयूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया ( ICAI ) ने हाल ही में सीए मई 2024 इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। आप इस रिजल्ट को  icaiexam.icai.org   पर जाकर चेक कर सकते हैं

आपको बता दें कि सीए फाइनल की परीक्षा में दिल्‍ली के शिवम मिश्रा ने ऑल इंडिया टॉप किया है। जानकारी के मुताबिक शिवम ने 500 अंक पाए हैं। 

वहीं दिल्‍ली की ही वर्षा अरोड़ा ने 480 अंक पाकर दूसरा स्‍थान हासिल किया है। तीसरे स्‍थान पर मुंबई की किरण राजेन्‍द्र सिंह और सलीम अंसारी हैं। इसी तरह सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में भिवाडी के कुशाग्र रॉय ने टॉप किया है। कुशाग्र को सीए इंटरीमडिएट की परीक्षा में 526 अंक मिले हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट ऑफ इंडिया ( ICAI ) की ओर से कराई जाने वाली परीक्षाओं के नतीजे इन वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।
1-icai.nic.in
2-icaiexam.icai.org
3-caresults.icai.org

कितनों ने दी फाइनल परीक्षा

जानकारी के मुताबिक CA फाइनल की परीक्षा मई में हुई थी, सीए फाइनल परीक्षा 2024 में ग्रुप 1 की परीक्षा 7लाख  48 हजार 87 अभ्यर्थियों ने दी थी।  जिसमें से महज 20479 उम्‍मीदवार ही परीक्षा पास कर पाए हैं 

इसी तरह ग्रुप 2 की परीक्षा में कुल 58891 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें सिर्फ 21408 उम्‍मीदवार ही पास हो पाए

hesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

द इंस्‍टीटयूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटस ICAI result out