/sootr/media/media_files/hMkaacD1VXjP2i6UgoDK.jpg)
द इंस्टीटयूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया ( ICAI ) ने हाल ही में सीए मई 2024 इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। आप इस रिजल्ट को icaiexam.icai.org पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि सीए फाइनल की परीक्षा में दिल्ली के शिवम मिश्रा ने ऑल इंडिया टॉप किया है। जानकारी के मुताबिक शिवम ने 500 अंक पाए हैं।
वहीं दिल्ली की ही वर्षा अरोड़ा ने 480 अंक पाकर दूसरा स्थान हासिल किया है। तीसरे स्थान पर मुंबई की किरण राजेन्द्र सिंह और सलीम अंसारी हैं। इसी तरह सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में भिवाडी के कुशाग्र रॉय ने टॉप किया है। कुशाग्र को सीए इंटरीमडिएट की परीक्षा में 526 अंक मिले हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट ऑफ इंडिया ( ICAI ) की ओर से कराई जाने वाली परीक्षाओं के नतीजे इन वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।
1-icai.nic.in
2-icaiexam.icai.org
3-caresults.icai.org
कितनों ने दी फाइनल परीक्षा
जानकारी के मुताबिक CA फाइनल की परीक्षा मई में हुई थी, सीए फाइनल परीक्षा 2024 में ग्रुप 1 की परीक्षा 7लाख 48 हजार 87 अभ्यर्थियों ने दी थी। जिसमें से महज 20479 उम्मीदवार ही परीक्षा पास कर पाए हैं।
इसी तरह ग्रुप 2 की परीक्षा में कुल 58891 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें सिर्फ 21408 उम्मीदवार ही पास हो पाए।
hesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक