भोपाल. 13 सितंबर को ICAI ने सीए फाउंडेशन और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके साथ ही ICAI ने एक आधिकारिक नोटिस की जारी किया है। इसके मुताबिक फाइनल (ओल्ड और न्यू कोर्स) और फाउंडेशन परीक्षा के कैंडिडेट्स ईमेल पर रिजल्ट (ICAI CA Result 2021) चाहते हैं, उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिक्वेस्ट भेजनी होगी।
मुरैना की नंदिनी ने AIR-1 हासिल की
CA फाइनल के न्यू सिलेबस में दोनों ग्रुप्स में 23981 कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था। इसमें से 2870 लोग ही पास हो सके। इसमें मुरैना (Morena) की नंदिनी अग्रवाल ने 800 में से 614 (76.75) नंबर लाकर ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की है। साथ ही इंदौर (Indore) की साक्षी एरन ने भी 800 में से 613 (76.63 %) अंक लाकर ऑल इंडिया दूसरी रैंक प्राप्त की।
आंसरशीट के सत्यापन के लिए आवेदन शुरू
जो उम्मीदवार उत्तर पुस्तिकाओं के सत्यापन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे परिणाम जारी होने के एक महीने के भीतर 200 रुपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ सचिव, द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में देय के पक्ष में आवेदन कर सकते हैं।