IGNOU ने जून टर्म एंड एग्जामिनेशन का रिजल्ट किया जारी, इस लिंक से करें चेक

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जून टर्म एंड एग्जामिनेशन 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं। सभी स्टूडेंट इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।   

author-image
Dolly patil
New Update
https://www.instagram.com/p/C_r03kZoO2g/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ( IGNOU ) ने हाल ही में जून टर्म एंड एग्जामिनेशन 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि ये रिजल्ट यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट सभी कोर्सेज के लिए जारी किए गए हैं। सभी स्टूडेंट इसकी आधिकारिक वेबसाइटignou.ac.in.पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।   

गर्भकाल …

मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…

कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…

आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 

इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867

कैसे चेक करें रिजल्ट 

  • इग्नू जून टीईई 2024 के नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ignou.ac.in पर। 
  • यहां होमपेज पर आपको results नाम का सेक्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें। 
  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर देखें कि टर्म एंड’ कहां लिखा है। मिलने पर इस पर भी क्लिक करें। 
  • ऐसा करने पर फिर एक नई विंडो खुलेगी। इस विंडो पर बहुत सारे लिंक दिए होंगे।
  • यहां आपको जून टर्म एंड एग्जामिनेशन रिजल्ट नाम का लिंक देखना है, इसके आगे new भी लिखा होगा। 
  • इस पर क्लिक करने के बाद फाइनली रिजल्ट लॉगिन विंडो खुल जाएगी।
  • अब इस पर अपने डिटेल जैसे अलॉटमेंट नंबर डालें और सबमिट का बटन दबा दें।
  • इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे।

कौन से कोर्स का रिजल्ट हुआ जारी 

बता दें कि इग्नू टर्म एंड एग्जाम ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग कोर्सेज दोनों के लिए आयोजित होता है। ये साल में दो बार होते हैं। एक दिसंबर में और दूसरा जून में।  इसके माध्यम से बीएजी, बीबीए, एमए, बी.कॉम, एम.कॉम, एमसीए, बीएड, पीएचडी के नतीजे जारी हुए हैं। अभी सेमेस्टर 1 से लेकर 6 तक और पहले, दूसरे और तीसरे साल के नतीजे घोषित किए गए हैं। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ignou ignou University IGNOU June Term End Examination Result IGNOU result