IIT Bombay Summer Internship दे रहा डेटा साइंस इंटर्नशिप में रिसर्च करने का मौका

IIT बॉम्बे ने AI/ML और अर्बन ट्रांसपोर्टेशन में 6 महीने की रिसर्च इंटर्नशिप शुरू की है, जो मल्टी-सोर्स डेटा के जरिए शहरी गतिशीलता सुधारने पर केंद्रित है।

author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
IIT Bombay Summer Internship 2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IIT बॉम्बे ने 2025 के लिए AI/ML और अर्बन ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम्स में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए 6 महीने की रिसर्च इंटर्नशिप की घोषणा की है।

यह इंटर्नशिप एक्चुअल टाइम में मल्टी-सोर्स ट्रांसपोर्ट डेटा को इंटीग्रेट कर अर्बन मोबिलिटी को बेहतर बनाने पर केंद्रित है। इसमें GPS, Wi-Fi, Bluetooth, CCTV जैसे डेटा सोर्सेज को मिलाकर ट्रैफिक पैटर्न का एनालिसिस और फोरकास्टिंग की जाती है।

ये खबर भी पढ़ें... Google Internship 2025: गूगल दे रहा इंटर्नशिप का शानदार मौका, जल्दी करें अप्लाई

एलिजिबिलिटी और स्किल्स

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • अंतिम वर्ष के अंडरग्रेजुएट (B.Tech/B.E.)
  • पोस्टग्रेजुएट (M.Tech/M.E.)
  • प्रारंभिक पीएचडी शोधकर्ता

विषय

  • ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग / प्लानिंग
  • कंप्यूटर साइंस
  • डेटा साइंस
  • अर्बन प्लानिंग
  • सिविल इंजीनियरिंग

ये खबर भी पढ़ें... Amazon Internship दे रहा टीम लीड इंटर्न के पोस्ट पर इंटर्नशिप करने का मौका, करें अप्लाई

जरूरी स्किल्स

  • प्रोग्रामिंग: Python, SQL
  • API एक्सेस: REST APIs, Web Scraping
  • भू-स्थानिक विश्लेषण: GIS, QGIS, PostGIS
  • ML लाइब्रेरीज: TensorFlow, PyTorch, Scikit-learn
  • विज़ुअलाइजेशन: Dash, Plotly, D3.js
  • बिग डेटा टूल्स (वैकल्पिक): Spark

जरूरी डिटेल्स

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 2 जून 2025
  • शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू: जून की शुरुआत
  • इंटर्नशिप शुरू: जून मध्य या अंत

ये खबर भी पढ़ें... QRACE Internship 2025 : IIT धनबाद में इंटर्नशिप का सुनहरा मौका, करें अप्लाई

इंटर्नशिप डिटेल्स

  • स्थान: IIT बॉम्बे परिसर या रिमोट (फ्लेक्सिबल)
  • अवधि: 6 महीने (जून/जुलाई 2025 से शुरू)
  • स्टाइपेंड: 20 हजार रुपए प्रति माह तक, योग्यता के मुताबिक
  • यह रिसर्च इंटर्नशिप है, क्रेडिट के लिए नहीं, पर को-ऑथर बनने का मौका मिलेगा।

एप्लीकेशन प्रोसेस 

ये खबर भी पढ़ें...MP के इंजीनियरिंग छात्रों के लिए भिंड समर इंटर्नशिप का आयोजन, मिलेगी 20 हजार रुपए की स्टाइपेंड

IIT Bombay | internship opportunity | Internship for graduates | Internship2025 | Software Engineering Internship | इंटर्नशिप स्कीम | summer internship

summer internship समर इंटर्नशिप इंटर्नशिप स्कीम इंटर्नशिप Software Engineering Internship Internship2025 Internship for graduates internship opportunity internship IIT IIT Bombay