छात्राओं के लिए खास है India Women Leadership Scholarship, पढ़ाई के लिए मिलेगा इतना पैसा

यूनिवर्सिटी ऑफ केंट ने "India Women in Leadership Scholarship 2025" शुरू की है, जो महिला पोस्टग्रेजुएट छात्रों को 50% ट्यूशन फीस छूट प्रदान करती है, ताकि वे अपनी शिक्षा और लीडरशिप स्किल्स को बढ़ावा दे सकें।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
 women india scholarship
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत में छात्राओं के लिए शिक्षा और लीडरशिप स्किल को बढ़ावा देने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ केंट ने "इंडिया वीमेन इन लीडरशिप स्कॉलरशिप 2025 चलाई जाती है। 

यह स्कॉलरशिप खासकर उन महिला छात्रों के लिए है, जो यूनिवर्सिटी ऑफ केंट में पोस्टग्रेजुएट कोर्स करने की योजना बना रही हैं।

इस स्कॉलरशिप के माध्यम से चुनी गई उम्मीदवारों को एक वर्ष के लिए ट्यूशन फीस में 50% की छूट मिलेगी, जिससे वे अपनी पढ़ाई और करियर को बेहतर दिशा दे सकेंगी।

इच्छुक उम्मीदवार इस स्कॉलरशिप में 23 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। 

🎯 एलिजिबिलिटी क्या है

इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाली उम्मीदवार को भारत की निवासी और महिला छात्रा होना आवश्यक है।

इसके साथ ही उम्मीदवार के पास यूनिवर्सिटी ऑफ केंट से फूल टाइम मास्टर्स प्रोग्राम के लिए कंडीशनल या अनकंडीशनल ऑफर होना जरूरी हैं।

यह स्कॉलरशिप केवल उन छात्रों के लिए है जिन्होंने सीधे मास्टर्स डिग्री के लिए आवेदन किया हो; जिनका कोर्स प्री-मास्टर्स के साथ इंटीग्रेटेड है, वे आवेदन नहीं कर सकते।

💰 स्कॉलरशिप का लाभ

इस वर्ष कुल 5 पार्टिसिपेंट्स को इस स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा। चयनित उम्मीदवारों को एक साल के लिए ट्यूशन फीस का 50% हिस्सा माफ किया जाएगा। 

यह आर्थिक मदद उन महिलाओं के लिए एक सहारा साबित होगी, जो हायर स्टडीज करने में आर्थिक समस्या नही आएगी।

ये भी पढ़ें...महिला क्रिकेटरों को Anjum Chopra Scholarship से मिलती है एक लाख रुपए की मदद, जानें कैसे

📄 आवश्यक डॉक्यूमेंट 

आवेदन के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट भी जमा करने होंगे। 

  • सटीक Curriculum Vitae (CV)

  • एक निबंध जिसमें आवेदक अपनी नेतृत्व क्षमता, आकांक्षाएं और यूनिवर्सिटी ऑफ केंट में चुने गए प्रोग्राम से कैसे अपनेलीडरशिप स्किल्स का विकास कर पाएगी, यह 500 शब्दों के अंदर स्पष्ट किया गया हो।

नोट: सभी डाक्यूमेंट्स केवल Microsoft Word या PDF प्रारूप में ही स्वीकार किए जाएँगे। Google Docs या SharePoint के माध्यम से भेजे गए डाक्यूमेंट्स स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें...Orange Tulip Scholarship: भारतीय छात्रों के लिए नीदरलैंड्स में पढ़ाई के अवसर

📝 आवेदन कैसे करें

इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना आसान और सीधा है। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • "Apply Now" बटन पर क्लिक करें।

  • "Register" विकल्प चुनकर आवश्यक जानकारी भरें। (यदि पहले से रजिस्ट्रेशन हो तो Gmail, मोबाइल नंबर या ईमेल ID से लॉगिन करें।)

  • "How to apply" सेक्शन पर जाएं और दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

  • डैशबोर्ड के बाएं ओर "How to apply" विकल्प चुनें।

  • अपनी पोस्टग्रेजुएट कोर्स का चयन करें और उसके लिए आवेदन करें।

  • जब आपको यूनिवर्सिटी से अनकंडीशनल ऑफर प्राप्त होगा, तो आप स्वचालित रूप से इस स्कॉलरशिप के लिए विचार किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें...इंडियन स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन के लिए Asha Jyoti Scholarship से मिलेगा फाइनेंसियल सपोर्ट

यूनिवर्सिटी ऑफ केंट की यह स्कॉलरशिप भारतीय महिला छात्रों के लिए एक शानदार अवसर है, जो उच्च शिक्षा के साथ-साथ नेतृत्व के क्षेत्र में अपने कदम बढ़ाना चाहती हैं।

अगर आप भी अपनी पढ़ाई के खर्च में सहायता पाना चाहती हैं और एक बेहतरीन विश्वविद्यालय में मास्टर्स करना चाहती हैं, तो यह मौका बिल्कुल न चूकें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Integrated Scholarship Scheme | Education news | top education news | भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप

scholarship स्कॉलरशिप Education news top education news भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप Integrated Scholarship Scheme