Indian Army में बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए 220 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

महिलाओं के लिए भारतीय सेना में जानें का सपना पूरा होने वाला है, भारतीय सेना सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा ने बीएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के लिए AFMS कि ऑफिशियल वेबसाइट www.join Indianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकती हैं। 

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
B.Sc Nursing Course in Indian Army
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

DELHI. भारतीय सेना सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा ( Indian Army Armed Forces Medical Services ) के तहत नर्सिंग कॉलेजों में साल 2024 में शुरू होने वाले बीएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के लिए 220 महिला उम्मीदवारों से आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। महिला उम्मीदवार सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) के साथ BSc Nursing कोर्स के लिए AFMS कि ऑफिशियल वेबसाइट www.join Indianarmy.nic.in पर जाकर 20 मई से पहले आवेदन कर सकती हैं। 

क्वालिफिकेशन

  • 12वीं पास

ये खबर भी पढ़िए...

Indian Air Force में एयरमैन पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई

आवेदन फीस

  • एससी/ एसटी/ जनरल/ ओबीसी -200 रुपए

एज लिमिट

  • 18 साल से 25 साल तक

ये खबर भी पढ़िए...

10वीं पास के लिए UPSSSC के विभागों में निकली 2847 पदों पर नियुक्तियां

सिलेक्शन प्रोसेस

  • जनरल इंटेलिजेंस
  • जनरल इंग्लिश (ToGIGE)
  • मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन
  • इंटरव्यु
  • मेडिकल परीक्षा 

ये खबर भी पढ़िए...

UPSIFS में प्रोफेसर समेत अन्य पदों पर भर्ती , 15 मई लास्ट डेट

आवेदन प्रक्रिया

  • NEET (UG)-2024 पास करने वाले उम्मीदवारों को परिणाम आने के बाद वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा।
  • AFMS की वेबसाइट www.join Indianarmy.nic.in पर जाएं।
  • डिटेल्स के साथ application भरें।
  • डॉक्यूमेंट की स्कैन कर कॉपी अपलोड करें।
  • "सबमिट" बटन पर Click करें।
  • प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

ये खबर भी पढ़िए...

12वीं पास के बाद सेना में अफसर बनने का सुनहरा अवसर, TES 52 में भर्ती

भारतीय सेना सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा Indian Army Armed Forces Medical Services