आप भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT ) से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको गेट की परीक्षा को पास करना होगा। इसके लिए आईआईटी रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग ( GATE 2025 ) की ऑफिशियल वेबसाइट पर हाल ही में इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी कर दी है। उम्मीदवार जो भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।
कब से कर सकेंगे आवेदन
आपको बता दें कि गेट 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होने वाली है। इसी के साथ परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 सितंबर ( बिना विलंब शुल्क के) और 7 अक्टूबर ( विलंब शुल्क के साथ ) है।
दो पालियों में होगी परीक्षा
नोटिफिकेशन के मुताबिक GATE 2025 की परीक्षा दो पालियों में 1 से 16 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं,पहली पाली की परीक्षाएं सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर सेशन की परीक्षाएं दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच आयोजित होने वाली है।
कैसे होंगे प्रश्न
आपको बता दें कि GATE 2025 में कुल 30 टेस्ट पेपर होंगे। उम्मीदवार केवल एक या दो टेस्ट पेपर के लिए ही उपस्थित हो सकते हैं। यदि उम्मीदवार दो टेस्ट पेपर के लिए उपस्थित होते हैं तो भी उन्हें केवल एक आवेदन फॉर्म भरना होगा।
जानकारी के मुताबिक GATE 2025 के टेस्ट पेपर अंग्रेजी में होंगे और पूरी तरह से वस्तुनिष्ठ प्रकार ( objective ) के होंगे। GATE 2025 में प्रश्नों के प्रकारों में बहुविकल्पीय प्रश्न ( MCQ ) बहुविकल्पीय प्रश्न ( MSQ ) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप ( NAT ) प्रश्न शामिल होने वाले है।
कैसे करें आवेदन
- GATE 2025 की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं।
- उस लिंक पर क्लिक करें, जहां लिखा हो।
- आवश्यक विवरण दर्ज करें।
- फिर खुद को रजिस्टर करें।
- आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट लें।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें