24 जनवरी को क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस: क्या है इसका महत्व

author-image
एडिट
New Update
24 जनवरी को क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस: क्या है इसका महत्व

करियर डेस्क.  शिक्षा का महत्‍व दुनियाभर में पहुंचाने के लिए हर साल 24 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (International Education Day) के रूप में मनाया जाता है। इस बार इस दिवस की थीम Changing Course, Transforming Education रखी गई है। विश्व शांति और विकास  के लिए शिक्षा की भूमिका को बढ़ावा देने के मकसद से हर वर्ष 24 जनवरी के दिन को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (International Day of Education) के रूप में मनाया जाता है। 



2018 में हुआ था ऐलान: संयुक्त राष्ट्र महासभा ने शांति और विकास के लिए शिक्षा की भूमिका को बढ़ावा देने के मकसद से 3 दिसंबर, 2018 को हर साल 24 जनवरी के दिन अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया। इस फैसले के बाद नाइजीरिया और 58 अन्य सदस्य राष्‍ट्रों ने ‘इंटरनेशनल डे ऑफ एजुकेशन’ को अपनाया। हर बच्‍चे तक मुफ्त और बुनियादी शिक्षा की पहुंच हो, इस उद्देश्‍य के साथ हर साल यह मनाया जाने लगा।



कैसे मनाया जाता है ये दिन: इंटरनेशनल डे ऑफ एजुकेशन देश-दुनिया के अलग अलग हिस्सों में इसे अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है। वहीं, इस मौके पर वैश्विक स्तर पर कई तरह के आयोजन भी किए जाते हैं। इन आयोजनों का मुख्य विषय लर्निंग, इनोवेशन और फाइनेंसिंग होता है। दूसरी तरफ, न्यूयॉर्क स्थित यूनेस्को मुख्यालय में इस तरह के वैश्विक आयोजन भी किए जाते हैं। अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस हर छात्र को गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने के विषय पर केंद्रित होता है।



इस साल इस मुद्दे पर होगी बहस: यह इंटरनेशनल डे ऑफ एजुकेशन 2022 इस बात पर बहस पैदा करेगा कि शिक्षा को सार्वजानिक प्रयास से सबकी भलाई के लिए कैसे मजबूत किया जाए, इस कोरोना काल में डिजिटल परिवर्तन (Digital Change) को कैसे आगे बढ़ाया जाए।


International Day of Education संयुक्त राष्ट्र महासभा education International Education Day Education Day basic education अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस शिक्षा दिवस 24 जनवरी शिक्षा के उद्देश्य विश्व शांति