/sootr/media/media_files/2025/10/08/deloitte-internship-2025-2025-10-08-13-48-27.jpg)
Deloitte Internship 2025: अगर आप अपने करियर को एक सॉलिड किकस्टार्ट देना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। दुनिया की सबसे बड़ी और टॉप प्रोफेशनल सर्विसेज फर्म्स में से एक डिलॉइट ने फ्री इंटर्नशिप 2025 के लिए एप्लीकेशन विंडो खोल दी है।
ये 6 महीने का प्रोग्राम मुंबई में ऑन-साइट होगा, जो स्टूडेंट्स और ग्रेजुएट्स को इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के साथ काम करने, कॉर्पोरेट स्किल्स सीखने और सबसे जरूरी, फ्री कम्पलीशन सर्टिफिकेट हासिल करने का बेहतरीन मौका दे रहा है।
यह इंटर्नशिप सिर्फ रिज्यूमे पर एक बड़ा नाम जोड़ने से कहीं ज्यादा है। ये एक ग्लोबल करियर की शुरुआत करने का सीधा रास्ता है, जहां आप रियल-वर्ल्ड बिजनेस चैलेंजेज पर काम करके अपना इम्पैक्ट बना सकते हैं।
क्यों है ये फ्री इंटर्नशिप खास मौका
यह फ्री इंटर्नशिप एक प्रोफेशनल ट्रेनिंग इनिशिएटिव है। Deloitte का मकसद है नेक्स्ट जनरेशन के बिजनेस लीडर्स को तैयार करना। इस 6 महीने की ट्रेनिंग के दौरान, इंटर्न्स को कंसल्टिंग, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी और एनालिटिक्स जैसे के एरियाज में एक्सपेरिएंस्ड मेंटर्स से सीखने का मौका मिलेगा। सबसे अच्छी बात यह है कि यह हाई -क्वालिटी कॉर्पोरेट ट्रेनिंग और इंडस्ट्री एक्सपोजर एकदम फ्री है।
इंटर्नशिप में आपको क्या बेनिफिट्स मिलेगा
Deloitte में काम करना ग्रोथ, नेटवर्किंग और लाइफ स्किल्स का खजाना है। यहां कुछ टॉप रेअसोंस दिए गए हैं क्यों आपको Deloitte फ्री इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करना चाहिए:
टॉप -टियर लर्निंग :
आपको बिजनेस कंसल्टिंग , फाइनेंस और ऑडिटिंग के बेस्ट प्रोफेशनल्स के साथ काम करने और सीखने का मौका मिलेगा।
रियल इम्पैक्ट प्रोजेक्ट्स :
इंटर्न्स को रियल क्लाइंट केसेस को सोल्वे करने का मौका मिलता है, जिससे आपकी प्रैक्टिकल स्किल्स बढ़ती हैं।
सर्टिफिकेशन & रिकग्निशन :
आपको Deloitte का फ्री वेरिफाएड सर्टिफिकेट मिलेगा, जिसकी वैल्यू जॉब मार्किट में बहुत ज्यादा है।
Career-Boosting Experience:
6 महीने की यह ट्रेनिंग आपको वर्ल्ड-क्लास कॉर्पोरेट स्टैंडर्ड्स के लिए तैयार करती है।
PPO :
बेस्ट परफार्मिंग इंटर्न्स को इंटर्नशिप खत्म होने के बाद फुल-टाइम जॉब (PPO) के लिए भी कंसीडर किया जा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें...
AICTE Internship छात्रों को दे रहा टॉप 6 हाई-पेइंग वर्चुअल इंटर्नशिप्स, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
आपका काम क्या-क्या होगा
इस फ्री इंटर्नशिप में, आप एंनेब्लिंग एरिया टीम में काम करेंगे। आपका मुख्य काम इंटरनल टीम्स के साथ अच्छे वर्किंग रिलेशनशिप्स बनाना और क्लाइंट एक्सपेक्टेशंस को एक्ससीड करना होगा।
जॉब बोर्ड्स और सोशल मीडिया जैसे अलग-अलग चैनल्स से कैंडिडेट को खोजने में मदद करना।
स्क्रीनिंग : रेसुंएस को देखकर क्वालिफाइड कैंडिडेट्स को चुनना।
कोआर्डिनेशन : हायरिंग मैनेजर्स के साथ इंटरव्यूज स्केंडल करना।
एडमिनिस्ट्रेटिव सपोर्ट : रिकार्ड्स मेन्टेन करने और कैंडिडेट्स को फॉलोअप करने में मदद करना।
सीखने का तरीका
Deloitte FREE Internship2025 एक स्ट्रक्चर्ड फॉर्मेट को फॉलो करती है ताकि मैक्सिमम लर्निंग हो सके:
Mentorship Programs: मेंटर्स के साथ One on-One Sessions (सीधे बात करने का मौका) मिलेंगे।
Live Projects: आप एक्चुअल क्लाइंट Deliverables या Internal Deloitte Initiatives पर काम करेंगे।
Skill Development: Business Presentation, Excel Modeling और Data Interpretation जैसे Essential Skills पर खास Workshops होंगी।
अपने Mentors के साथ Network जरूर करें, वे आपके Career Direction में बहुत मदद कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई
अगर आप इस Internship for graduates Deloitte FREE Internship 2025 के लिए Interested Candidate हैं, तो आपको जल्द से जल्द Online Apply करना चाहिए। यह 6 महीने का FREE Experience आपकी Career Success की चाबी हो सकता है। एक्शन लें और आज ही अप्लाई करें।
ये खबर भी पढ़ें...