/sootr/media/media_files/2025/06/30/drdo-internship-2025-2025-06-30-14-41-00.jpg)
डीआरडीओ के तहत डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स रिसर्च लेबोरेटरी (DLRL) ने 2025 के लिए एक शानदार पेड इंटर्नशिप की घोषणा की है। ये एक बेहतरीन इंटर्नशिप है क्योंकि इसमें फाइनल ईयर के बी.टेक छात्रों को डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स रिसर्च में हाथों से अनुभव मिलेगा।
इस इंटर्नशिप के समय इंटर्न्स को 30 हजार रुपए का स्टाइपेंड भी मिलेगा। वे इस इंटर्नशिप को हैदराबाद स्थित DLRL हेडक्वार्टर में काम करेंगे। यह इंटर्नशिप छात्रों को मॉडर्न टेक्नोलॉजी में काम करने का मौका देती है और उनके करियर के लिए एक बेहतर शुरुआत हो सकती है।
इंटर्नशिप डिटेल्स
- इंटर्नशिप पीरियड: 6 महीने
- स्टाइपेंड: 30 हजार रुपए ( इंस्टॉलमेंट में)
- स्थान: DLRL, DRDO कैंपस, हैदराबाद
- एलिजिबिलिटी: फाइनल ईयर के बी.टेक छात्र (2025-26)
डिपार्टमेंट
- इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE)
- कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE)
- मेकैनिकल इंजीनियरिंग
कौन आवेदन कर सकता है आवेदन
DRDO DLRL इंटर्नशिप 2025 के लिए आवेदन करने के लिए ये एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया हैं:
- केवल फाइनल वर्ष के बी.टेक छात्रों के लिए।
- छात्र का एजुकेशनल रिकॉर्ड नीट और क्लीन होना चाहिए, यानी कोई बैकलॉग नहीं होना चाहिए।
- आवेदन करने के लिए कॉलेज से एक रेफरल लेटर होना जरूरी है।
- पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट जोइनिंग के समय जमा करना होगा।
ये खबर भी पढ़ें...Deloitte Internship छात्रों को दे रहा प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स को डेवलप करने का बेहतरीन मौका
स्टाइपेंड डिटेल
इंटर्न्स को पूरे इंटर्नशिप पीरियड में 30 हजार रुपए का कुल स्टाइपेंड मिलेगा, जो दो इंस्टॉलमेंट्स में दिया जाएगा:
- 15 हजार रुपए पहले तीन महीने के बाद
- 15 हजार रुपए छह महीने की इंटर्नशिप पूरी करने के बाद
जरूरी नोट्स
- इंटर्न्स को हर महीने में कम से कम 15 वर्किंग डे की प्रजेंस बनाए रखना जरूरी होगा।
- DRDO एकोमोडेशन, ट्रांसपोर्टेशन, फूड और मेडिकल फैसिलिटीज प्रोवाइड नहीं करेगा।
- इंटर्नशिप पूरी होने के बाद DRDO में एम्प्लॉयमेंट की कोई गारंटी नहीं है।
जरूरी डॉक्यूमेंट
- रीसेंट पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- कॉलेज आईडी कार्ड
- बोनाफाइड सर्टिफिकेट
- एजुकेशनल मार्कशीट (तीसरे वर्ष तक)
- कॉलेज से रेफरल लेटर
ये खबर भी पढ़ें...Accenture Internship छात्रों को दे रहा डेटा एनालिसिस और कंसल्टिंग स्किल्स पर काम करने का मौका
आवेदन कैसे करें
इच्छुक छात्रों को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- सबसे पहले DRDO की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं: www.drdo.gov.in
- फिर DRDO DLRL इंटर्नशिप एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।
- डाक्यूमेंट्स के साथ आवेदन फॉर्म को hrdc.dlrl@gov.in पर ईमेल करें।
- आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2025 है। देर से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
सिलेक्शन प्रोसेस
- सिलेक्शन मेरिट के बेस पर होगा, जिसमें छात्रों के पहले तीन वर्षों के अकादमिक मार्क्स को देखा जाएगा।
- मार्क्स सिमिलर होने की सिचुएशन में, ऐज के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा।
DRDO क्या है
DRDO (Defence Research and Development Organisation) भारत सरकार का एक ऑर्गेनाइजेशन है, जो रक्षा तकनीक पर काम करता है। इसका काम भारतीय सेना के लिए नई और बेहतर हथियारों और टेक्निक्स का डेवलपमेंट करना है।
DRDO मिसाइल, रडार और एयरक्राफ्ट जैसी चीजों पर काम करता है, ताकि भारत की सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके। यह इंडियन डिफेंस में इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले करता है।
ये खबर भी पढ़ें...IIT Kharagpur Summer Internship छात्रों को देगा AI और मशीन लर्निंग में काम करने का मौका
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬
👩👦👨👩👧👧
DRDO Recruitment | drdo kya hai | drdo recruitment 2025 | डीआरडीओ की भर्ती | डीआरडीओ रिसर्च सेंटर | Internship2025 | Internship for graduates