साइंस रिसर्च करने में है दिलचस्पी SSPL Internship दे रही अच्छा मौका, आप भी करें अप्लाई

अगर आप साइंस के छात्र हैं और टेक्नोलॉजी के सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके काम की खबर है, सरकार ने रिसर्च में रुचि रखने वाले छात्रों को इंटर्नशिप देने का ऐलान किया है।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
students
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अगर आप विज्ञान या इंजीनियरिंग के छात्र हैं और सेमीकंडक्टर्स, क्वांटम प्रौद्योगिकियों, या लेज़र ऑप्टिक्स में उन्नत शोध में गहरी रुचि रखते हैं, तो दिल्ली स्थित सॉलिड स्टेट फिजिक्स लैबोरेटरी (SSPL) में आपके लिए एक शानदार अवसर है।

यह इंटर्नशिप रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO), रक्षा मंत्रालय के तहत संचालित होता है और यह छात्रों को राष्ट्रीय स्तर के शोध परियोजनाओं में योगदान देने का मौका प्रदान करता है।

📅 इंटर्नशिप की जानकारी

समयकाल: 6 महीने तक की ड्यूरेशन तय की गई है। 

मंथली अलाउंस: ₹5 योजना (दो किश्तों में जिया जाएगा)

इंटर्नशिप की संख्या: 65

एड्रेस : Solid State Physics Laboratory, Lucknow Road, Timarpur, Delhi – 110054

📚 एलिजिबिलिटी

SSPL दिल्ली इंटर्नशिप 2025 के लिए आवेदन B.Tech, M.Tech, और M.Sc. छात्रों से स्वीकार किए जाएंगे। विशेष रूप से उन छात्रों को चयम किया जाएगा जो इसके एलिजिबिल हैं।

  • भौतिकी (Physics)
  • रसायन शास्त्र (Chemistry)
  • इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics)
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering)
  • सामग्री विज्ञान (Materials Science)
  • क्वांटम टेक्नोलॉजी (Quantum Technology)
  • लेजर ऑप्टिक्स (Laser Optics)
  • सेमीकंडक्टर डिवाइसेस (Semiconductor Devices)

यह इंटर्नशिप कार्यक्रम भारत के मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और संस्थानों में पढ़ाई कर रहे अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्रों के लिए खुला है।

ये भी पढ़ें... Bhabha Atomic Research Centre दे रहा छात्रों को इंटर्नशिप का मौका, 18 जुलाई है लास्ट डेट

📝 सिलेक्शन प्रोसेस

चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा। केवल उन्हीं छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो एलिजिबिलिटी मानदंडों को पूरा करेंगे।

आवेदन भेजने के बाद चयन की कोई गारंटी नहीं है, और यह पूरी तरह से इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें... Bank of America छात्रों को दे रहा फ्री समर इंटर्नशिप करने का मौका, ऐसे करें आवेदन

अप्लाई करने की लास्ट डेट : 10th July 202

📧  ऐसे करें आवेदन

  • छात्र अपने रिलेटेड संस्थानों के जरिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदन फार्म को डाउनलोड करें। 
  •  फिर इसके ऑफिसियल लिंक hrd.sspl@gov.in  पर जाक पर ईमेल करें। 
  • आवेदन के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे मार्कशीट, सीवी, आधार कार्ड, कॉलेज आईडी और कैरेक्टर सर्टिफिकेट को स्कैन कर ईमेल से अटैच्ड करें।
  •  ध्यान दें कि PDF या स्कैन किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

To Check Official Notification

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬 👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 Internship2025 | internship opportunity | internship scheme | इंटर्नशिप स्कीम | जॉब | गवर्नमेंट जॉब | जॉब ऑफर | जॉब न्यूज

जॉब न्यूज internship इंटर्नशिप जॉब जॉब ऑफर इंटर्नशिप स्कीम internship scheme गवर्नमेंट जॉब internship opportunity Internship2025