संजय गुप्ता, INDORE. करीब 4 साल बाद मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी जैसे पदों के लिए राज्य सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू 27 अप्रैल से आयोजित किए जा रहे हैं, जो 19 मई तक चलेंगे। कुल 963 उम्मीदवार इसके लिए पात्र है। हर दिन 60 उम्मीदवारों के इंटरव्यू होंगे, इसके लिए 4 बोर्ड बने हैं यानी एक बोर्ड में 15 उम्मीदवारों के इंटरव्यू होंगे, जो सामान्य तौर पर 15 मिनट तक चलते हैं। वहीं लंबे समय बाद हो रहे इस इंटरव्यू को लेकर द सूत्र ने इसके पहले के सालों में इंटरव्यू दे चुके और डिप्टी कलेक्टर जैसे पद पर चयनित हो चुके अधिकारियों से चर्चा कर टिप्स भी पूछे। मूलमंत्र यही था कि कॉन्फिडेंस रखें, क्योंकि आपके ज्ञान की परीक्षा पीएससी पहले ही ले चुका है ये मुख्य तौर पर पर्सनालिटी टेस्ट है।
क्या कहते हैं अधिकारी
इंदौर में पदस्थ एसडीएम अक्षय सिंह मरकम कहते हैं कि इन बातों का ध्यान रखना चाहिए
- जेंट्स को हल्की शर्ट, टाई और डार्क पेंट पहनना चाहिए। सूट पहन सकते है लेकिन गर्मियों में कंफर्ट नहीं रहेगा। लेडीज हल्के रंग की साड़ी, सूट पहन सकती है।
पीएससी ने ये निर्देश जारी किए हैं
उधर आयोग ने सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं और उनकी इंटरव्यू की तारीख भी इसमें बताई गई है, साथ ही क्या दस्तावेज लेकर आना है इन सभी के निर्देशों का ब्यौरा है। इसके अनुसार-
- सभी को तय दिन पर सुबह 9 बजे रिपोर्ट करना है। समय और तारीख उम्मीदवार के कार्ड पर लिखी हुई है।
बोर्ड में मोबाइल नहीं ले जा सकते हैं
उम्मीदवार अपने मोबाइल, स्वागत कक्ष में आवश्यक रूप से जमा कराकर ही साक्षात्कार बोर्ड में आ सकता है।
ये दस्तावेज भी ले जाना है
- इन दस्तावेजों की मूल कॉपी और एक स्व-प्रमाणित फोटोकॉपी का सेट लेकर जाएं।
निर्देश में है मास्क भी लगाना है, वैक्सीन सर्टिफिकेट भी दिखाना है
निर्देशों में मास्क भी लागने के लिए कहा गया है, गमछा या रूमाल नहीं चलेगा, पारदर्शी पानी की 1 लीटर बोतल ला सकते हैं, वैक्सीन, बूस्टर का सर्टिफिकेट भी बताना है।