इंदौर में PSC राज्य सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू गुरुवार से, अधिकारियों का अनुभव-कॉन्फिडेंस रखें, ये नॉलेज नहीं, पर्सनालिटी टेस्ट

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में PSC राज्य सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू गुरुवार से, अधिकारियों का अनुभव-कॉन्फिडेंस रखें, ये नॉलेज नहीं, पर्सनालिटी टेस्ट

संजय गुप्ता, INDORE. करीब 4 साल बाद मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी जैसे पदों के लिए राज्य सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू 27 अप्रैल से आयोजित किए जा रहे हैं, जो 19 मई तक चलेंगे। कुल 963 उम्मीदवार इसके लिए पात्र है। हर दिन 60 उम्मीदवारों के इंटरव्यू होंगे, इसके लिए 4 बोर्ड बने हैं यानी एक बोर्ड में 15 उम्मीदवारों के इंटरव्यू होंगे, जो सामान्य तौर पर 15 मिनट तक चलते हैं। वहीं लंबे समय बाद हो रहे इस इंटरव्यू को लेकर द सूत्र ने इसके पहले के सालों में इंटरव्यू दे चुके और डिप्टी कलेक्टर जैसे पद पर चयनित हो चुके अधिकारियों से चर्चा कर टिप्स भी पूछे। मूलमंत्र यही था कि कॉन्फिडेंस रखें, क्योंकि आपके ज्ञान की परीक्षा पीएससी पहले ही ले चुका है ये मुख्य तौर पर पर्सनालिटी टेस्ट है।



क्या कहते हैं अधिकारी



इंदौर में पदस्थ एसडीएम अक्षय सिंह मरकम कहते हैं कि इन बातों का ध्यान रखना चाहिए




  • जेंट्स को हल्की शर्ट, टाई और डार्क पेंट पहनना चाहिए। सूट पहन सकते है लेकिन गर्मियों में कंफर्ट नहीं रहेगा। लेडीज हल्के रंग की साड़ी, सूट पहन सकती है।


  • कॉन्फिडेंस के साथ कक्ष में प्रवेश करें, जब तक बैठने को नहीं कहें बैठे नहीं, यदि वे नहीं कहते हैं तो पूछकर बैठें और नमस्कार के साथ अभिवादन करें।

  • सवालों के जवाब आंखों मे देखकर आमने-सामने दें, नजरें इधर-उधर या झुकाएं नहीं

  • अपने हाथों को दोनों घुटनों पर रखें। जवाब देते या बात करते हुए हाथ ऊपर कर सकते हैं।

  • यदि किसी सवाल का जवाब नहीं आता है तो ब्लफ नहीं करें, सीधे मना कर दें।

  • जिस विषय में आपने डिग्री ली है और जो आपकी हॉबी है और जो कुछ भी आपने अपने बारे में भरकर दिया है, उस पर अपडेट रहें, यहां से ही मुख्य तौर पर सवाल होते हैं।

  • उस दिन के अखबार, न्यूज पर जरूर नजर डाल लें, हाल-फिलहाल के ताजा घटनाक्रम से भी अपडेट रहें।



  • पीएससी ने ये निर्देश जारी किए हैं



    उधर आयोग ने सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं और उनकी इंटरव्यू की तारीख भी इसमें बताई गई है, साथ ही क्या दस्तावेज लेकर आना है इन सभी के निर्देशों का ब्यौरा है। इसके अनुसार-




    • सभी को तय दिन पर सुबह 9 बजे रिपोर्ट करना है। समय और तारीख उम्मीदवार के कार्ड पर लिखी हुई है।


  • बिना सूचना के दोपहर 12 बजे तक नहीं आने पर माना जाएगा आप इटंरव्यू नहीं देना चाहते हैं।

  • पहचान पत्र के रूप में आधार, पेन, वोटर कार्ड, बैंक पासबुक कॉपी में से एक लेकर आएं। शासकीय कर्मचारी होने पर नियोक्ता द्वारा जारी पहचान पत्र लगेगा।

  • ये सभी दस्तावेज क्रम से लगाएं उपस्थिति पत्रक की एक मूल कॉपी, व्यक्तिगत विवरण (एक मूल और 5 फोटो कॉपी), अनुप्रमाणन फॉर्म 3 मूल कॉपी, शासकीय सेवक के लिए अभिवचन पत्र एक मूल कॉपी, घोषणा पत्र किसी परीक्षा में डिबार नहीं होने का इसकी एक मूल कॉपी, ओबीसी के उम्मीदवारों का क्रीमी लेयर में नहीं आने के घोषणा पत्र की एक मूल कॉपी, चेकलिस्ट, मुख्य भाग 87 और प्रावधिक भाग 13 फीसदी का अभिवचन पत्र, अग्रमान्यता पत्रक की एक मूल कॉपी। नवीन 3 पासपोर्ट साइज फोटो।



  • बोर्ड में मोबाइल नहीं ले जा सकते हैं



    उम्मीदवार अपने मोबाइल, स्वागत कक्ष में आवश्यक रूप से जमा कराकर ही साक्षात्कार बोर्ड में आ सकता है।



    ये दस्तावेज भी ले जाना है




    • इन दस्तावेजों की मूल कॉपी और एक स्व-प्रमाणित फोटोकॉपी का सेट लेकर जाएं।


  • हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी की अंकसूची, ग्रेजुएशन के हर साल की अंकसूची और उपाधि, मध्यप्रदेश के मूल निवासी होने पर रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र, मूल निवासी की प्रति, आरक्षित कैटेगरी होने पर सर्टिफिकेट, दिव्यांग होने या भूतपूर्व सैनिक होने पर उसके सर्टिफिकेट, ईडब्ल्यूएस में है तो उसके सर्टिफिकेट, पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड की कॉपी, न्यायलयीन केस होने पर इसकी जानकारी।



  • निर्देश में है मास्क भी लगाना है, वैक्सीन सर्टिफिकेट भी दिखाना है



    निर्देशों में मास्क भी लागने के लिए कहा गया है, गमछा या रूमाल नहीं चलेगा, पारदर्शी पानी की 1 लीटर बोतल ला सकते हैं, वैक्सीन, बूस्टर का सर्टिफिकेट भी बताना है।


    MPPSC psc state service exam 2020 interview of psc state service exam 2020 experience of officers who have given interview personality test not knowledge पीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2020 पीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू इंटरव्यू दे चुके अधिकारियों का अनुभव नॉलेज नहीं पर्सनालिटी टेस्ट