संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस और इंडियन स्टैटिकल सर्विस परीक्षा यानी ISS और IES के नतीजे जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया था, वे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in.पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।
कब हुई थी परीक्षा आयोजित
आपको बता दें कि यूपीएससी आईएसएस ( upsc iss ) और आईईएस ( IES ) परीक्षा का आयोजन 21 से 23 जून के बीच किया गया था।इसके नतीजे अब जारी किए गए हैं। इसमें पास होने वाले कैंडिडेट्स को अब अगले चरण का एग्जाम देना होगा। यानी ये सिलेक्टेड कैंडिडेट्स अब इंटरव्यू देंगे। इसके बाद ही रिजल्ट फाइनल किया जाएगा।
कैसे करें चेक
- यूपीएससी आईएसएस, आईईएस परीक्षा 2024 के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- यहां आपको लिखित परीक्षा के रिजल्ट का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
- फिर एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको अपने डिटेल डालने होंगे।
- डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें।
- इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे।
- इसकी हार्ड कॉपी आगे आपके काम आएगी।
कैंडिडेट्स भरना होगा डीएएफ फॉर्म
इंटरव्यू राउंड से पहले क्वालीफायड उम्मीदवारों को डीएएफ यानी डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म ( Detailed Application Form ) भरना होगा। डीएएफ (DAF) यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। क्वालीफायड उम्मीदवारों को डीएएफ भरने से पहले यूपीएससी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। फॉर्म के साथ उम्मीदवारों को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी को अपलोड करना होगा।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें