IIT-JEE एडवांस एंट्रेंस एग्जामिनेशन के रजिस्ट्रेशन आज(13 सितंबर) से जारी किए जाएंगे। हालांकि रजिस्ट्रेशन शुरू होने का निर्धारित समय घोषित नहीं किया गया। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 19 सितंबर है। वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर 2021 है।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
JEE एडवांस का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में विभिन्न अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग, साइंस और आर्किटेक्चर कोर्सेज में एडमिशन के लिए किया जाता है। जिन उम्मीदवारों ने JEE एडवांस 2020 के लिए क्वालीफाई किया, लेकिन कोविड या संबंधित कारणों से अनुपस्थित रहे, उन्हें जेईई मेन 2021 की परीक्षा दिए बिना सीधे जेईई एडवांस 2021 में बैठने की इजाजत दी जाएगी।
JEE एडवांस 2021 आवेदन प्रक्रिया
-पहले JEE एडवांस 2021 की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
-होमपेज पर JEE मेन की आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगइन विंडो पर रजिस्ट्रेशन करें।
-सभी मांगी गई डिटेल्स के साथ आवेदन पत्र भरें।
-स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
-निर्धारित गेटवे के माध्यम से JEE एडवांस आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
-आवेदन पत्र जमा करें और प्रिंट भी करवा लें।
जेईई एडवांस के आवेदकों को आवेदन के समय कुछ डॉक्यूमेंट्स पीडीएफ फॉर्मेट में भी अपलोड करने होंगे।