JEE Advanced 2026 एग्जाम का शेड्यूल जारी, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

IIT रुड़की ने JEE Advanced 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसकी परीक्षा 17 मई को होगी। टॉप 2.50 लाख उम्मीदवार 23 अप्रैल से ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

author-image
Kaushiki
New Update
JEE Advanced 2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

JEE Advanced 2026: IIT में जाने का सपना देखने वाले सभी स्टूडेंट्स के लिए एक बहुत बड़ा अपडेट आया है। इस बार JEE Advanced 2026 कंडक्ट कराने की जिम्मेदारी IIT Roorkee को दी गई है। इंस्टिट्यूट ने एग्जाम का पूरा शेड्यूल और जरूरी गाइडलाइंस रिलीज कर दी हैं। 

अगर आपका टारगेट भी देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन लेना है, तो इन रूल्स को समझना आपके लिए बहुत जरूरी है। इस एंट्रेंस एग्जाम के जरिए ही स्टूडेंट्स देश के 23 प्रीमियम आईआईटी संस्थानों में एंट्री पा सकते हैं। आपको बता दें कि ये एग्जाम सिर्फ अपनी डिफिकल्टी लेवल के लिए ही नहीं। बल्कि अपने सख्त नियमों के लिए भी जाना जाता है।

इस परीक्षा में बैठने के लिए सबसे पहली शर्त यह है कि आपको JEE Main में टॉप रैंक हासिल करनी होगी। हर साल की तरह इस बार भी NTA द्वारा आयोजित मेन एग्जाम के टॉप 2.50 लाख कैंडिडेट्स को ही एडवांस्ड की रेस में शामिल होने का मौका मिलेगा।

JEE Advanced 2026: रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस

IIT रुड़की ने कन्फर्म किया है कि इस बार आवेदन यानी एप्लीकेशन प्रोसेस पूरी तरह से डिजिटल होगा। केवल वही स्टूडेंट्स इसके लिए एलिजिबल होंगे जिन्होंने JEE Main 2026 की परीक्षा को अच्छे से क्वालिफाई किया है।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा। एडवांस्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 23 अप्रैल 2026 से होने जा रही है। फॉर्म भरते समय छात्रों को अपनी कैटेगरी के हिसाब से एप्लीकेशन फी जमा करना जरूरी होगा।

ये खबर भी पढ़ें...Career in Tourism: कैसे बनाएं ट्रैवलिंग को अपना प्रोफेशन, जानें स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

एग्जाम कैलेंडर पर एक नजर

साल 2026 की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग परीक्षा 17 मई 2026 (रविवार) को कंडक्ट की जाएगी। ये एग्जाम हमेशा की तरह दो शिफ्ट्स में होगा। पहली शिफ्ट यानी Paper-1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा।

दूसरी शिफ्ट यानी Paper-2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। ध्यान रहे कि दोनों पेपर्स (Paper 1 & 2) में शामिल होना हर कैंडिडेट के लिए अनिवार्य है, वरना आपकी रैंकिंग नहीं आएगी।

ये खबर भी पढ़ें...Career in Blogging: ब्लॉगिंग और यूट्यूब से कैसे कमाएं पैसा, यहां जानें इसके सीक्रेट ट्रिक्स

JEE Advanced 2026 के इम्पोर्टेन्ट प्रोग्राम्स

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत: 23 अप्रैल 2026 से आवेदन शुरू होंगे।

  • रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि (Deadline): 02 मई 2026 तक फॉर्म भरे जा सकेंगे।

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड: 11 मई से 17 मई 2026 के बीच उपलब्ध रहेंगे।

  • JEE Advanced परीक्षा की तारीख: 17 मई 2026 (रविवार) को एग्जाम होगा।

  • रिस्पॉन्स शीट की अवेलेबिलिटी: 21 मई 2026 को आपकी ओएमआर शीट जारी होगी।

  • प्रोविजनल आंसर-की: 25 मई 2026 को आधिकारिक आंसर की आएगी।

  • फाइनल रिजल्ट और आंसर-की: 01 जून 2026 को अंतिम परिणाम घोषित होगा।

जरूरी एलिजिबिलिटी रूल्स

JEE Advanced में शामिल होने के लिए आपको इन 4 नियमों को फॉलो करना होगा:

  • JEE Main परफॉरमेंस और रैंकिंग: 

    आपको JEE MAINS 2026 के टॉप 2 लाख 50 हजार क्वालिफाइड छात्रों की लिस्ट में अपनी जगह बनानी होगी। इसमें अलग-अलग कैटेगरीज के लिए सीटें बंटी हुई हैं और PwD कैंडिडेट्स के लिए हर कैटेगरी में 5% रिजर्वेशन भी है।

  • ऐज लिमिट और अटेंप्ट्स: 

    जनरल कैंडिडेट्स का जन्म 1 अक्टूबर 2001 को या उसके बाद होना चाहिए (SC/ST/PwD को 5 साल की छूट है)। सबसे जरूरी बात यह है कि कोई भी स्टूडेंट अपनी लाइफ में लगातार सिर्फ 2 बार ही एडवांस्ड का एग्जाम दे सकता है।

  • 12वीं क्लास पास करने का साल:

    कैंडिडेट ने पहली बार Class 12th (या इसके बराबर की परीक्षा) 2025 या 2026 में दी होनी चाहिए। जिन्होंने 2024 या उससे पहले 12वीं की है, वे 2026 के एग्जाम के लिए एलिजिबल नहीं होंगे।

  • पिछला IIT एडमिशन: 

    अगर आपने पहले कभी किसी IIT में एडमिशन ले लिया है। या आपकी सीट कैंसिल हो गई थी तो आप दोबारा एग्जाम नहीं दे सकते। अगर 2025 में सीट मिली थी पर आपने जॉइन नहीं किया या समय पर सीट छोड़ दी थी तो आप JEE Advanced Exam 2026 दे सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें... Career tips: अपने इंटरेस्ट के मुताबिक चुनना है सही स्ट्रीम, तो इन पैरामीटर्स को जरूर करें ट्राई

आर्किटेक्चर (AAT) और काउंसलिंग अपडेट

जो छात्र B.Arch करना चाहते हैं, उन्हें एडवांस्ड के बाद AAT 2026 परीक्षा देनी होगी। इसका रजिस्ट्रेशन 1 और 2 जून 2026 को होगा। परीक्षा 4 जून को ली जाएगी।

एग्जाम रिजल्ट के बाद JoSAA (Joint Seat Allocation Authority) की काउंसलिंग शुरू होगी। यहां आपको कॉलेज अलॉट होंगे। इस बार जनरल कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 32 सौ रुपए और फीमेल/रिजर्व्ड कैटेगरीज के लिए 16 सौ रुपए तय की गई है।

ये खबर भी पढ़ें...Career in Psychology: यूनिक फील्ड में बनाना है करियर, तो चुन सकते हैं साइकोलॉजी

JEE Advanced Exam NTA jee main IIT रुड़की JEE Advanced JEE MAINS 2026
Advertisment