आईआईटी ( IIT ) मद्रास ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन ( जेईई एडवांस्ड 2024 ) का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2024 ( JEE Advanced ) परीक्षा में सफल हुए हैं वो सभी स्टूडेंट्स इसकी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल कुल 48 हजार 248 उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास की है।
आईआईटी में एडमिशन
JEE Advanced 2024 स्कोर कार्ड जारी होने होते ही आईआईटी में एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। आपको बता दें कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा IIT व अन्य टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।
इसी के साथ जेईई एडवांस्ड परीक्षा में सफल होने वाले सभी अभ्यर्थी अपनी रैंक के अनुसार आईआईटी में आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। आईआईटी में एडमिशन के लिए उन्हें सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ जेईई एडवांस्ड स्कोर कार्ड की कॉपी भी लगानी होगी।
कैसे करें डाउनलोड
- जेईई एडवांस्ड स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
- 2- वेबसाइट के होमपेज पर जेईई एडवांस्ड 2024 स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- 3- वहां मांगे गए जरूरी क्रेडेंशियल एंटर करें।
- 4- आपकी स्क्रीन पर जेईई एडवांस्ड 2024 स्कोरकार्ड डिस्प्ले हो जाएगा।
- 5- जेईई एडवांस्ड 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें