/sootr/media/media_files/2025/02/12/u433VMGVnL8sTKFIZ6HN.jpg)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 का परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लिकेशन नंबर और जन्म तारीख की जरुरत होगी। इस वर्ष 14 छात्रों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है। इनमें राजस्थान के आयुष सिंघल, कर्नाटक के कुशाग्र गुप्ता और दिल्ली के दक्ष शामिल हैं। कुल 13 लाख 11 हजार 544 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 12 लाख 58 हजार 136 ने परीक्षा दी। इस बार एग्जाम में अटेंडेंस रेट्स 95.93% रहा।
100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले छात्र:
- आयुष सिंघल (राजस्थान)
- कुशाग्र गुप्ता (कर्नाटक)
- दक्ष (दिल्ली)
- हर्ष झा (दिल्ली)
- रजित गुप्ता (राजस्थान)
- श्रेयल लोहिया (उत्तर प्रदेश)
- सक्षम जिंदल (राजस्थान)
- सौरव (उत्तर प्रदेश)
- विशाद जैन (महाराष्ट्र)
- अर्नव सिंह (राजस्थान)
- शिवेन विकास तोषनीवाल (गुजरात)
- साई मनोग्ना गुथिकोंडा (आंध्र प्रदेश)
- ओम प्रकाश बेहरा (राजस्थान)
- बानी ब्रता माजी (तेलंगाना)
उत्तर प्रदेश और बिहार के टॉपर्स
उत्तर प्रदेश के श्रेयल लोहिया और सौरव ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। बिहार के पाणिनी ने 99.99442 पर्सेंटाइल के साथ राज्य में टॉप पोजीशन पर है।
39 उम्मीदवारों का रिजल्ट नहीं आया
एनटीए के अनुसार, किसी गलत प्रैक्टिस के चलते 39 उम्मीदवारों के का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है।
जेईई एडवांस्ड 2025 क्वालिफिकेशन
जेईई मेन 2025 में टॉप 2.5 लाख उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए क्वालिफाइड होंगे। जेईई एडवांस्ड 2025 एग्जाम 18 मई 2025 को आयोजित होगी। एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में आयु सीमा, प्रैक्टिस की संख्या, और शैक्षणिक योग्यता शामिल हैं। उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा में कम से कम 75% अंक (एससी/एसटी के लिए 65%) होना चाहिए ।
ये भी पढ़ें...
MP Recruitment 2025 : MP में सरकारी नौकरी का मौका, 40 हजार तक मिलेगी सैलरी
UKSSSC Recruitment : सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली बंपर भर्ती
रिजल्ट कैसे चेक करें
- jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
- 'JEE Main 2025 Session 1 Result' लिंक पर क्लिक करें।
- अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा; इसे डाउनलोड करें।
जरूरी लिंक
- रिजल्ट चेक करें: examinationservices.nic.in
- जेईई एडवांस्ड एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया :jeeadv.ac.in
ये खबर भी पढ़ें...
उम्र की सीमा नहीं, अगर आपमें है जोश तो सरकारी नौकरी कर रही आपका इंतजार
Army School Recruitment : वक्त है सरकारी नौकरी पाने का, अब आपका नंबर