/sootr/media/media_files/2025/12/19/jee-main-exam-advanced-preparation-tips-syllabus-2025-12-19-12-50-21.jpg)
अगर आप देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज यानी IIT में जाने का सपना देख रहे हैं, तो अब कमर कस लेने का वक्त आ गया है। 2026 की परीक्षाओं का बिगुल बज चुका है। खबरों के मुताबिक, JEE Main की परीक्षा 21 से 30 जनवरी तक आयोजित की जा सकती है।
इसके बाद असली चुनौती यानी जेईई एडवांस्ड 17 मई को सकती है। ऐसे में इस बार आईआईटी रुड़की ने एडवांस्ड का सिलेबस भी जारी कर दिया है।
इस एग्जाम में एडवांस्ड तक पहुंचने के लिए पहले आपको मेन क्वालिफाई करना होता है। 12वीं बोर्ड में कम से कम 75% अंक लाने होते हैं।
ऐसे में अब वक्त है अपनी स्ट्रैटेजी पर ध्यान देने का और हर एक सेकंड का सही यूज करने का। आइए तैयारी को आसान बनाने के लिए जानें टॉपर के टिप्स...
/sootr/media/post_attachments/photos/16461275/pexels-photo-16461275-990135.jpeg?cs=srgb&dl=pexels-sanketgraphy-16461275.jpg&fm=jpg)
जेईई का 3-स्टेप फॉर्मूला
जेईई की परीक्षा (iit jee topper) केवल बुकिश नॉलेज का टेस्ट नहीं है। ये आपके प्रेशर झेलने की क्षमता को भी परखती है। सफलता के लिए आपको तीन चीजों पर महारत हासिल करनी होगी।
पहला है मेमोरी, ताकि फॉर्मूले याद रहें।
दूसरा है स्पीड, जिससे आप तय समय में सवाल हल कर सकें।
तीसरा और सबसे इम्पोर्टेन्ट है टाइम मैनेजमेंट। ये आपको कठिन सवालों में उलझने से बचाएगा।
सिलेबस की बात करें तो मेन, एडवांस्ड और बोर्ड तीनों का आधार एनसीईआरटी (NCERT) ही है।
अंतर सिर्फ पेपर के पैटर्न और सवालों के लेवल में होता है।
ये खबर भी पढ़ें...
Career in Tourism: कैसे बनाएं ट्रैवलिंग को अपना प्रोफेशन, जानें स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
/sootr/media/post_attachments/premium-photo/indian-students-with-books_582637-644-789745.jpg)
सब्जेक्ट वाइज तैयारी
JEE MAINS 2026 तैयारी शुरू करने से पहले यह जानना जरूरी है कि किन टॉपिक्स से ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं। इन टॉपिक्स को दें प्रायोरिटी-
फिजिक्स (Physics)
फिजिक्स में मैकेनिक्स सबसे बड़ा हिस्सा कवर करता है, जिसका वेटेज लगभग 38% है। इसमें न्यूटन के नियम और सेंटर ऑफ मास जैसे चैप्टर्स बहुत जरूरी हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिसिटी, मैग्नेटिज्म और मॉडर्न फिजिक्स से भी काफी सवाल आते हैं।
केमिस्ट्री (Chemistry)
केमिस्ट्री में फिजिकल और ऑर्गेनिक केमिस्ट्री का दबदबा रहता है। फिजिकल केमिस्ट्री में थर्मोडायनेमिक्स और इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री पर खास ध्यान दें। ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में फिनॉल्स और अमाइन्स जैसे चैप्टर्स से लगभग 28% सवाल पूछे जाते हैं।
मैथ्स (Maths)
मैथ्स के सेक्शन में कैलकुलस और प्रोबेबिलिटी आपकी नैया पार लगाएंगे। इंटीग्रल कैलकुलस और मैट्रिक्स से सबसे ज्यादा प्रश्न आते हैं। वेक्टर्स और 3D जियोमेट्री को भी नजरअंदाज न करें क्योंकि इनका वेटेज 11% तक होता है।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Students-India-scaled-778661.jpg)
JEE Main-Advanced के बीच के अंतर को समझें
अक्सर छात्र दोनों परीक्षाओं (JEE Advanced Exam) को एक जैसा मान लेते हैं, लेकिन यहां स्ट्रेटेजी अलग होनी चाहिए:
सवालों का तरीका:
मेन के सवाल सीधे फॉर्मूले पर बेस्ड होते हैं। एडवांस्ड में सवाल बहुत ट्रिकी और लंबे होते हैं।
स्पीड बनाम गहराई:
मेन में आपको बहुत तेज होना पड़ता है। एडवांस्ड में आपको धैर्य के साथ सवाल को दो-तीन बार पढ़ना पड़ता है।
एक्यूरेसी:
एडवांस्ड में केवल 15-20 सवाल ही आसान होते हैं बाकी दिमागी कसरत करवाते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
Career tips: अपने इंटरेस्ट के मुताबिक चुनना है सही स्ट्रीम, तो इन पैरामीटर्स को जरूर करें ट्राई
तैयारी के 5 गोल्डन स्टेप्स
NCERT को बनाएं बेस:
NTA jee mains में अपनी बेसिक पढ़ाई के लिए एनसीईआरटी की किताबों पर ही भरोसा करें।
शॉर्ट नोट्स हैं जरूरी:
रिवीजन के लिए क्लास नोट्स और फॉर्मूला चार्ट खुद तैयार करें।
नया पढ़ने से बचें:
अब कुछ भी मुश्किल या नया टॉपिक शुरू न करें, इससे कॉन्फिडेंस कम होता है।
मॉक टेस्ट का जादू:
ज्यादा से ज्यादा पुराने पेपर हल करें और अपनी गलतियों से सीखें।
एग्जाम शिफ्ट की प्रैक्टिस:
जिस समय आपकी परीक्षा होनी है, उसी समय पर घर में प्रैक्टिस करें।
ये खबर भी पढ़ें...
Career in Blogging: ब्लॉगिंग और यूट्यूब से कैसे कमाएं पैसा, यहां जानें इसके सीक्रेट ट्रिक्स
Career in Psychology: यूनिक फील्ड में बनाना है करियर, तो चुन सकते हैं साइकोलॉजी
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us