JEE Mains Result 2024: जेईई मेन्स में टूटा पांच साल का रिकॉर्ड, देखें 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले कौन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार देर रात इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के सेशन-2 का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें रिकॉर्ड 56 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया, जिनमें दो फीमेल कैंडिडेट्स भी शामिल हैं।

author-image
CHAKRESH
New Update
jee-main-result-2024
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

JEE Mains Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार देर रात इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के सेशन-2 का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें रिकॉर्ड 56 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया, जिनमें दो फीमेल कैंडिडेट्स भी शामिल हैं। सफल उम्मीदवार अपना रिजल्ट जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। 

www.jeemain.nta.ac.in 

ऐसा रहा जेईई मेन्स का रिजल्ट

NTA के मुताबिक, जेईई मेन्स के सेशन-2 रिजल्ट में इस बार पिछले पांच साल का रिकॉर्ड टूट गया है। सेशन-2 के नतीजों में रिकॉर्ड 56 कैंडिडेट्स को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं। बता दें कि जेईई मेन्स के जनवरी सेशन में 23 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए थे, जबकि अप्रैल सेशन में 33 कैंडिडेट्स ने यह उपलब्धि हासिल की। 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले कैंडिडेट्स में 15 तेलंगाना से, सात-सात आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से, जबकि छह कैंडिडेट्स दिल्ली से हैं।

जेईई एडवांस्ड की कटऑफ पांच सालों में सर्वाधिक ( JEE Advanced Cut Off )

जेईई मेन देने वाले 1067959 अभ्यर्थियों में से 250,284 ने जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई किया है। इसमें अनारक्षित कोटे में 97,351, अनारक्षित पीडब्लूडी में 3973 विद्यार्थी हैं। ईडब्ल्यूएस से 25029, ओबीसी कटेगरी से 67, 570 एससी से 37, 581, एससीटी से 18,780 कैंडिडेट को क्वालीफाई किया है।  इस वर्ष जेईई एडवांस्ड का कटऑफ स्कोर 93.23 रहा है जबकि पिछले साल यह 90.7 था। ओबीसी एनसीएल के लिए यह 79.6 रहा है जबकि पिछले साल 73.6 था। ईडब्ल्यूएस के लिए 81.3 (पिछले साल 75.6), एससी के लिए 60 (पिछले साल 51.9) और एसटी के लिए 46.69 (पिछले साल 37.23) रहा है। 2022 में, अनारक्षित वर्ग के लिए जेईई (एडवांस्ड) कट ऑफ 88.4 थी, ओबीसी के लिए यह 67 थी, ईडब्ल्यूएस के लिए यह 63.1 थी; एससी उम्मीदवारों के लिए यह 43 थी; और एसटी उम्मीदवारों के लिए यह 26.7 थी। 

कब हुए थे जेईई मेन्स 2024 के सेशन-2 एग्जाम?

जेईई मेन्स 2024 सेशन 2 की परीक्षाएं 4, 5, 6, 8, 9 और 12 अप्रैल 2024 को आयोजित की गई थीं। इस दौरान देशभर के 319 शहरों और देश के बाहर 22 शहरों में एग्जाम हुए, जिनकी आंसर की 12 अप्रैल को जारी की गई। आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 14 अप्रैल 2024 थी। इसके लिए 24 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें करीब 12.57 लाख कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया।

13 भाषाओं में हुआ था एग्जाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया गया। इनमें असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं। 

ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

  • नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर जेईई मेन्स रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर स्कोरकार्ड आ जाएगा।
  • इसके बाद कैंडिडेट्स रिजल्ट चेक कर सकते हैं
  • अब उम्मीदवार रिजल्ट पेज को डाउनलोड कर लें।
  • अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें

100 परसेंटाइल पाने वाले किस राज्य के कितने छात्र

  • तेलंगाना: 15 उम्मीदवार
  • महाराष्ट्र: 7 उम्मीदवार
  • आंध्र प्रदेश: 7 उम्मीदवार
  • राजस्थान: 5 उम्मीदवार
  • दिल्ली (एनसीटी): 6 उम्मीदवार
  • कर्नाटक: 3 उम्मीदवार
  • तमिलनाडु: 2 उम्मीदवार
  • पंजाब: 2 उम्मीदवार
  • हरियाणा: 2 उम्मीदवार
  • गुजरात: 2 उम्मीदवार
  • उत्तर प्रदेश: 1 उम्मीदवार
  • झारखंड: 1 उम्मीदवार
  • चंडीगढ़: 1 उम्मीदवार
  • बिहार: 1 उम्मीदवार  
  • अन्य: 1 उम्मीदवार

इन कैंडिडेट्स ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल

  • गजारे नीलकृष्ण निर्मलकुमार (महाराष्ट्र)
  • दक्षेश संजय मिश्रा (महाराष्ट्र)
  • आरव भट्ट (हरियाणा)
  • आदित्य कुमार (राजस्थान)
  • हुंडेकर विदित (तेलंगाना)
  • मुथावरपु अनूप (तेलंगाना)
  • वेंकट साई तेजा मदिनेनी (तेलंगाना)
  • चिंटू सतीश कुमार (आंध्र प्रदेश)
  • रेड्डी अनिल (तेलंगाना)
  • आर्यन प्रकाश (महाराष्ट्र)
  • मुकुंठ प्रतीश एस (तमिलनाडु)
  • रोहन साई पब्बा (तेलंगाना)
  • श्रीयश मोहन कल्लूरी (तेलंगाना)
  • केसम चन्ना बसव रेड्डी (तेलंगाना)
  • मुरीकिनाती साई दिव्य तेजा रेड्डी (तेलंगाना)
  • मुहम्मद सुफियान (महाराष्ट्र)
  • शेख सूरज (आंध्र प्रदेश)
  • माकिनेनी जिष्णु साई (आंध्र प्रदेश)
  • ऋषि शेखर शुक्ल (तेलंगाना)
  • थोटामसेट्टी निकिलेश (आंध्र प्रदेश)
  • अन्नारेड्डी वेंकट तनीष रेड्डी (आंध्र प्रदेश)
  • हिमांशु थालोर (राजस्थान)
  • थोटा साई कार्तिक (आंध्र प्रदेश)
  • तव्वा दिनेश रेड्डी (तेलंगाना)
  • रचित अग्रवाल (पंजाब)
  • वेदांत सैनी (चंडीगढ़)
  • अक्षत चपलोत (राजस्थान)
  • पारेख विक्रमभाई (गुजरात)
  • शिवांश नायर (हरियाणा)
  • प्रियांश प्रांजल (झारखंड)
  • प्रणवानन्द सजी
  • हिमांशु यादव (उत्तर प्रदेश)
  • प्रथम कुमार (बिहार)
  • सानवी जैन (कर्नाटक)
  • गंगा श्रेयस (तेलंगाना)
  • मुरासानी साई यशवन्त रेड्डी (आंध्र प्रदेश)
  • शायना सिन्हा (दिल्ली)
  • माधव बंसल (दिल्ली)
  • पॉलिसेट्टी रितेश बालाजी (तेलंगाना)
  • विशारद श्रीवास्तव (महाराष्ट्र)
  • साइनावनीत मुकुंद (कर्नाटक)
  • तान्या झा (दिल्ली)
  • थमतम जयदेव रेड्डी (तेलंगाना)
  • कनानी हर्षल भरतभाई (गुजरात)
  • यशनील रावत (राजस्थान)
  • ईशान गुप्ता (राजस्थान)
  • अमोघ अग्रवाल (कर्नाटक)
  • इप्सित मित्तल (दिल्ली)
  • मावुरु जसविथ (तेलंगाना)
  • भावेश रामकृष्णन कार्तिक (दिल्ली)
  • पाटिल प्रणव प्रमोद (महाराष्ट्र)
  • डोरिसाला श्रीनिवास रेड्डी (तेलंगाना)
  • अर्चित राहुल पाटिल (महाराष्ट्र)
  • अर्श गुप्ता (दिल्ली)
  • श्रीराम (तमिलनाडु)
  • आदेशवीर सिंह (पंजाब)

कौन हैं 100 परसेंटाइल पाने वाली दो लड़कियां

100 परसेंटाइल पाने वाली लड़कियों में कर्नाटक की सान्वी जैन और दिल्ली की शायना सिन्हा शामिल हैं। 2023 में 43 को 100 परसेंटाइल मिला था जबकि इस बार यह संख्या 56 है। पिछले साल सिर्फ एक लड़की को 100 परसेंटाइल मिला था।  

जेईई मेन 2024 कटऑफ: कैटेगरी वाइज

  • जनरल 93.2362181
  • जनरल-पीडब्ल्यूडी 0.0018700
  • ईडब्ल्यूएस 81.3266412
  • ओबीसी-एनसीएल 79.6757881
  • एससी 60.0923182
  • एसटी 46.6975840

क्या है जेईई मेन परीक्षा 

जेईई मेन की परीक्षा जेईई एडवांस्ड के लिए एक प्रात्रता परीक्षा भी है जो आईआईटी में दाखिले के लिए होती है। जेईई मेन परीक्षा में साल में दो बार ( दो सत्रों में ) आयोजित होती है। जेईई मेन में दो पेपर होते हैं। पेपर-1 से बीई/बीटेक में दाखिला मिलता है। पेपर-1 एनआईटी, आईआईआईटी, सीएफटीआई में और अन्य भाग लेने वाली राज्य सरकारों द्वारा फंडेड/ मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्स (बीई/ बीटेक) में दाखिले के लिए आयोजित होता है। 

पेपर-2 देश में बीआर्क और बी प्लानिंग कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होता है। जेईई मेन सेशन-2 का रिजल्ट आने पर दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाती है। जेईई मेन परिणाम में पहले करीब 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होते हैं। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है।

JEE Mains Result 2024