NVS Class 6 Admission 2025 : जवाहर नवोदय विद्यालय के क्लास 6वीं में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन विंडो खोल दी गई है। वे छात्र जो नवोदय विद्यालय समिति की इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एनवीएस विद्यालयों में एडमिशन लेना चाहते हों, वो आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदना कर सकते हैं।
टेस्ट के बेस पर होता है सिलेक्शन
बता दें कि एनवीएस की क्लास 6 में कैंडिडेट्स का सिलेक्शन टेस्ट के बेसिस पर होता है। जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट 2025 (JNVST) के माध्यम से उम्मीदवारों का चुनाव किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा हर साल आयोजित होती है और इसमें आयी मेरिट के आधार पर ही कैंडिडेट्स को स्कूल में एडमिशन मिलता है।
क्या है आवेदन के लिए योग्यता
जेएनवीएसटी 2025 के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट इस समय यानी एकेडमिक सेशन 2023-24 में पांचवीं कक्षा में हो। साथ ही एडमिशन के समय क्लास 5 पास होनी चाहिए। जिस एरिया में उम्मीदवार रहता है, उसके मुताबिक जाति के आधार पर भी कुछ कैंडिडेट्स को रिजर्वेशन दिया जाता है।
नोट करिए जरूरी तारीखें
एनवीएस एडमिशन की ये प्रक्रिया एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए है। इस प्रोसेस से जुड़े दूसरे जरूरी डिटेल इस प्रकार हैं।
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 16 जुलाई 2024
- ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख – 16 सितंबर 2024
- पहले फेज के एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड रिलीज होने की संभावित तारीख – नवंबर 2024
- जेएनवीएसटी फेज 1 की आयोजन तारीख – नवंबर 2024
- फेज 2 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड रिलीज होने की संभावित तारीख – दिसंबर 2024
- जेएनवीएसटी फेज 2 परीक्षा की संभावित आयोजन तारीख – 18 जनवरी 2025
- जेएनवीएसटी रिजल्ट रिलीज होने की अपेक्षित तारीख – फरवरी 2025
कैसे होता है सिलेक्शन
जवाहर नवोदय विद्यालय के क्लास 6वीं में प्रवेश के लिए कैंडिडेट्स को एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है। इसे पास करने वाले कैंडिडेट ही एडमिशन ले सकते हैं। मुख्य परीक्षा जनवरी में आयोजित होती है जिसकी तारीख के बारे में ऊपर बताया गया है। जो फेज वन देते हैं या नहीं देते हैं, दोनों ही इस मेन एग्जाम में भाग ले सकते हैं। सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in से चेक किया जा सकता है।
ऐसे करें आवेदन
- फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
- यहां पहले खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
- अब सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस भी जमा कर दें।
- अब फॉर्म जमा कर दें।
- इसके बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके अपने पास रख लें।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें