भोपाल. एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी ECGC ने वैकेंसी निकाली है। प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 75 खाली पदों पर भर्ती के लिए योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक कैंडिड्टेस 20 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर योग्य कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा।
अप्लाई करने के लिए यह जरूरी
ECGC में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है। सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए, जबकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
ऐसी रहेगी चयन प्रक्रिया
ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर योग्य कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा। चयनित कैंडिडेट्स को 53,600 से 1,02,090 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट main.ecgc.in के माध्यम से आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 800 रुपए देने होंगे, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।