झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 3120 पदों पर निकाली भर्ती, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई, कई अन्य पदों के लिए भी नियुक्तियां

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने  3120 पदों पर निकाली भर्ती, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई, कई अन्य पदों के लिए भी नियुक्तियां

BHOPAL.सरकारी नौकरी के कि तैयारी कर रहे सभी लोगों के लिए खुशखबरी, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर देने जा रही है, Government Job में  जो युवा  की तैयारी कर रहें हैं, उनके लिए बेहतर मौका है। Jharkhand Staff Selection Commission द्वारा 3120 पदों की वैकेंसी निकाली गई है,इसमें कैसे फॉर्म भरे,कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है, आइए जानते हैं.....





अप्लाई कैसे करें  





झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में  पदों के आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि  31 मार्च 2023 तक कर सकते हैं, जिनको आवेदन करना है, वह 31 मार्च 2023 से पहले आवेदन कर सकते हैं, आवेदन प्रक्रिया झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट https://jssc.nic.in/hi पर जाकर आवेदन कर सकते है। Jharkhand Staff Selection Commission में चयनित लोगों का विवरण भी इस वेबसाइट पर देख  सकतें हैं। 





Jharkhand Staff Selection Commission बोर्ड द्वारा 3120 पदों की नौकरी निकाली गई है, उनके पदों का विवरण







  • नियमित पद: 2855



  • बैकलॉग पद: 265 






  • नौकरी से जुड़ी आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं





    सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने इन 195 पदों पर निकाली भर्ती, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई, कई अन्य पदों के लिए भी नियुक्तियां









    आवेदन करने की फीस 





    किसी भी सरकारी या प्राईवेट नौकरी के लिए आपको फॉर्म भरना पड़ता है जिसके लिए सभी को आवेदन फीस भरनी होती है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग मेंआवेदकों को 100 रूपए का शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50 रूपए का आवेदन शुल्क है। 





    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





    किसी भी नौकरी के लिए के लिए सबसे जरुरी होता है उस व्यक्ति की आयु, एक उम्र में ही व्यक्ति की नौकरी पाने का मौका मिलता है, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में नौकरी करने के लिए एक निश्चित आयु तय की गई है। झारखंड पीजीटी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा एक जनवरी, 2023 को 21-40 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही ऊपरी आयु में छूट सरकारी मानदंडों के अनुसार लागू है।





    कितनी होगी सैलरी?





    झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इसके लिए चयनित उम्मीदवारों का वेतन मीट्रिक स्तर 8 (46हजार 6सौ रूपए से 1 लाख 51 हजार 100 रूपए) है।





    ये होगी शैक्षणिक योग्यता 





    आवेदकों के पास बी.एड परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।





    क्या है चयन प्रक्रिया 





    झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा सीबीटी आधारित होगी। यह परीक्षा एक ही चरण में ली जाएगी। मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे और यह परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। प्रत्येक परीक्षाओं की अवधि 3 घंटे की होगी। पेपर-1 परीक्षा में स्नातक स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि पेपर-2 परीक्षा स्नातकोत्तर स्तर की होगी।  पेपर-1 100 अंक का होगा और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, जबकि पेपर-2 का पूर्ण अंक 300 अंक का होगा और प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा।





    इसके अलावा भी कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं... 





    EPFO नेे इन 2859 पदों पर निकाली भर्ती,जानें कैसे भरें फॉर्म और कब है लास्ट डेट







    झारखंड सरकारी नौकरी नियुक्तियां झारखंड कर्मचारी चयन आयोग बैकलॉग पद JSSCTeacherRecruitment JharkhandStaff SelectionCommission Govt.job alert Jharkhandniyukti Jharkhand PGT