ICSI CS June 2024
NEW DELHI. ICSI ( भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ) ने जून के एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोलने का ऐलान किया है। इससे आवेदन से चूके कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका मिल सकेगा। अगर आप भी CS की तैयारी कर रहे हैं और अप्लाई नहीं किया है तो जल्द ही आवेदन कर सकते हैं।
कब खुलेगी रजिस्ट्रेशन विंडो ?
CS एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 17 अप्रैल को शाम 4 बजे से खोल दी जाएगी। कैंडिडेट्स 19 अप्रैल, रात 11 बजकर 59 मिनट तक आवेदन कर सकते हैं।
पहले 12 से 25 मार्च तक खोली गई थी रजिस्ट्रेशन विंडो
ICSI ने एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 12 मार्च को खोली थी। आवेदन की आखिरी तारीख 25 मार्च और लेट फीस के साथ 9 अप्रैल तय की गई थी। हालांकि फिर भी रजिस्ट्रेशन करने से चूके कैंडिडेट्स के लिए ICSI ने एक आखिरी मौका दिया है। इस दौरान आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को लेट फीस भरनी होगी।
कब खुलेगी करेक्शन विंडो ?
ICSI के मुताबिक 20 अप्रैल शाम 4 बजे से करेक्शन विंडो खोली जाएगी, जो 1 मई तक खुली रहेगी। कैंडिडेट्स अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे।
ये खबर भी पढ़िए..
RPF में 452 सब इंस्पेक्टर और 4208 कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई
कब होंगे एग्जाम ?
ICSI ने CS एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल जून अटेम्प्ट 2 जून से 10 जून तक कराने का फैसला किया है। लोकसभा चुनाव की वजह से संशोधित एग्जाम शेड्यूल जारी किया गया था।
ICSI CS June 2024 Exam | ICSI CS June 2024 Exam Registration | ICSI CS June 2024 Registration Window open 17 April