New Update
/sootr/media/post_banners/80e5d8be671f3be6a9813e041bcb76e4291e61ff5a39df22deb1b27adfdf0e9c.png)
भोपाल. मध्यप्रदेश के स्कूलों में रौनक दौबारा लौट आई है। प्रदेश के स्कूलों में पहली से लेकर 12वीं तक की क्लासेस 50 फीसदी क्षमता के साथ चल रही है। इस बीच 14 सितंबर को लोक शिक्षण संचनालय (DPI) ने त्रैमासिक परीक्षाओं का ऐलान कर दिया है। DPI ने 9वीं से लेकर 12वीं तक की परीक्षाओं का टाइमटेबल (Time table) जारी किया है।
24 सितंबर होगी परीक्षाएं
DPI के आदेश के मुताबिक, 21 सितंबर तक प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसके बाद 24 सितंबर से त्रैमासिक परीक्षाओं (Quarterly Exam) का आयोजन किया जाएगा। परीक्षाएं 4 अक्टूबर तक जारी रहेगी। वहीं, परीक्षा का समय 2 घंटे रहेगा। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी।