सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे ग्रेजुएट युवाओं के लिए अच्छी खबर है । मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने हॉर्टीकल्चरिस्ट, जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के 61 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन बुलाए हैं । नोटिफिकेशन के मुताबिक 30 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं । ग्रेजुएशन के साथ अगर आपको कंप्यूटर भी आता है तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है। हाईकोर्ट परीक्षा के जरिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन करेगा ।
जानें किन पदों पर होंगी भर्तियां
हाईकोर्ट के मुताबिक हॉर्टीकल्चरिस्ट के 3, जूनियर ज्यूडिशल असिस्टेंट के 54 और स्टेनोग्राफर के 4 पदों के लिए यह भर्ती आयोजित की जा रही है। कुल पदों की संख्या 61 है।
भर्ती की जरूरी तारीखें
हाईकोर्ट के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 30 जुलाई 2021 को शुरू हुई थी । ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 30 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 30 अगस्त 2021 है । वहीं आवेदन फॉर्म में करेक्शन की तारीफ 3 से 5 सितंबर 2021 है। फिलहाल हाईकोर्ट ने इस भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया है।
काम की बातें, आयु सीमा
जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आवेदकों के पास कंप्यूटर का कम से कम 1 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा उन्हें शार्ट हैंड टाइपिंग भी आनी चाहिए। हॉर्टीकल्चरिस्ट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित फील्ड में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।आवेदकों की उम्र 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए । इसके अलावा स्टेनोग्राफर के लिए अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए ।
एप्लीकेशन फीस
जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 922 रुपए है। ओबीसी, एससी और एसटी के लिए 722 रुपए है। फीस ऑनलाइन भी सबमिट कर सकते है।
कैसे करें अप्लाई
सबसे पहले आप को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://mphc.gov.in पर जाना होगा । वेबसाइट के होम पेज पर जाकर आप रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करना होगा । यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा । इसे डाउनलोड करके आप आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते हैं ।