MP आवास सहायता योजना : अब नहीं लगेगा हॉस्टल का किराया, सरकार देगी पूरा खर्च, करें आवेदन

मध्य प्रदेश सरकार से आवास सहायता योजना से छात्रावास न मिलने वाले छात्रों को आर्थिक मदद। योजना के तहत, विभिन्न प्रकार के कोर्स में दाखिल विद्यार्थियों को किराए के मकान का खर्च मिलेगा।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
mp awas sahayata yojna
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP Awas Sahayta Yojna : मध्य प्रदेश सरकार ने आवास सहायता छात्रवृत्ति योजना (MP Awas Sahayata Yojna Scholarship Form 2020) शुरू की है।

इस योजना का उद्देश्य उन विद्यार्थियों की मदद करना है, जो कॉलेज में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन उन्हें छात्रावास (Hostel) नहीं मिल पाता है। ऐसे विद्यार्थी किराए के मकान में रहते हैं और मध्य प्रदेश (MP News) सरकार उन्हें आर्थिक सहायता देती है।

यह योजना SC (Scheduled Caste) और ST (Scheduled Tribe) विद्यार्थियों के लिए है।

कौन कर सकता है आवेदन 

आवास सहायता योजना (सरकारी योजनाएं) के फॉर्म सिर्फ मध्य प्रदेश के SC और ST केटेगरी के स्टूडेंट के लिए ही है। जिसमें डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन जैसे कोर्सों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

इनमें B.A, B.Sc, B.Com, B.E., B.Tech, M.Sc, M.Com, M.E., M.Tech, BHMS, Nursing, BBA, MBA आदि कोर्स शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़िए...मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के इस कंपनी में 968 पदों पर ट्रेनिंग का मौका, 31 अक्टूबर तक करें रजिस्ट्रेशन

कैसे मिलती है मदद

आवास सहायता योजना (goverment scheme) के तहत, विभिन्न क्षेत्रों में किराए के लिए अलग-अलग राशि दी जाती है। उदाहरण के लिए, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, और उज्जैन में छात्रों को प्रति माह 2000 रुपए मिलते हैं, जबकि अन्य जिला मुख्यालयों में यह राशि 1250 रुपए और तहसील मुख्यालयों में 1000 रुपए होती है।

ये खबर भी पढ़िए... RTE Fee Reimbursement से अब राज्य सरकार भरेगी गरीब बच्चों की प्राइवेट स्कूल फीस, यहां जानें डिटेल

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

इस योजना (mp schemes) का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को कक्षा 12वीं पास होने के बाद सरकारी या मान्यता प्राप्त निजी महाविद्यालय/विश्वविद्यालय में दाखिला लेना होगा। विद्यार्थियों को शासकीय छात्रावास में प्रवेश न मिलने की स्थिति में ही वे आवास सहायता के लिए पात्र होंगे।

ये खबर भी पढ़िए... किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, भावांतर योजना के रजिस्ट्रेशन शुरू, ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स

आवेदन की प्रक्रिया

  • MP Awas Sahayata Yojna के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए MPTAAS पोर्टल (https://www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS) पर जाना होगा।

  • आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जैसे कि मकान मालिक का आईडी प्रूफ, किरायानामा, जाति प्रमाण पत्र, और आय प्रमाण पत्र।

  • यहाँ पर विद्यार्थी को अपना लॉगिन ID और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।

  • इसके बाद, सभी आवश्यक जानकारी भरकर आवेदन किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़िए... MP टंट्या मामा योजना: खुद का बिजनेस करना है शुरू, तो MP सरकार करेगी मदद, जानें कैसे

goverment scheme mp schemes सरकारी योजना Yojna सरकारी योजनाएं MP News
Advertisment