MP Board Exam Tips: संस्कृत में टॉप स्कोर करने के लिए फॉलो करें ये गोल्डन टिप्स

MP बोर्ड 12वीं संस्कृत परीक्षा के लिए सही तैयारी से आप आसानी से अच्छे नंबर पा सकते हैं। इसके लिए यहां जानिए वो 10 टिप्स जो आपकी सफलता की कुंजी बन सकती हैं।

Advertisment
author-image
Kaushiki
New Update
SANSKRIT PAPER
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Board Exam Tips: इस समय MP बोर्ड की 12वीं की परीक्षा चल रही है और 12 मार्च को इसका अगला पेपर संस्कृत का है। संस्कृत एक ऐसा विषय है, जिसे समझकर और अच्छे तरीके से तैयार करके आप अच्छे नंबर ला सकते हैं। तो अगर आप चाहते हैं कि आपका संस्कृत पेपर अच्छे नंबर लाने में मददगार साबित हो, तो कुछ सरल और मजबूत स्टेप्स का पालन कर सकते हैं। ऐसे में आइए जानें 10 इम्पोर्टेन्ट स्टेप्स, जो आपको संस्कृत एग्जाम में अच्छे नंबर लाने में मदद करेंगे।

SANSKRIT_page-0002

सिलेबस को समझें

सबसे पहले अपने संस्कृत के सिलेबस को अच्छे से समझें। किस-किस अध्याय से ज्यादा सवाल पूछे जा सकते हैं, इस पर ध्यान दें। ज्यादा महत्वपूर्ण और सिलेबस में बताए गए विषयों पर फोकस करें।

ये खबर भी पढ़ें...

MP Board Exam Tips : मैथ्स में फेल होने की टेंशन जाएं भूल, लिखते टाइम अपनाएं ये रूल

SANSKRIT_page-0010

NCERT किताब को पढ़ें

संस्कृत के लिए NCERT की किताबों का अध्ययन करें, क्योंकि इसमें दिए गए उदाहरण और अभ्यास प्रश्न बोर्ड परीक्षा के मुताबिक होते हैं। इससे आपको परीक्षा पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी।

SANSKRIT_page-0009

समझकर पढ़ें, रटा न करें

संस्कृत में अर्थ समझकर पढ़ने की कोशिश करें। रटा न करें क्योंकि संस्कृत की व्याकरण और वाचन को समझना ज्यादा जरूरी है। इसका अभ्यास करें ताकि शब्दों और शुद्ध लेखन में कोई गलती न हो।

SANSKRIT_page-0008

व्याकरण (Grammar) पर ध्यान दें

संस्कृत का व्याकरण बहुत ज्यादा जरूरी होता है। संस्कृत के लिंग, वचन, कारक, संधि, समास, रूप आदि को ध्यानपूर्वक समझें। व्याकरण के प्रश्नों के लिए अलग से अभ्यास करें, क्योंकि ये अच्छे नंबर दिला सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें..

Board Exam Tips: परीक्षा की स्मार्ट तैयारी के लिए मॉक टेस्ट का करें सही तरीके से इस्तेमाल

SANSKRIT_page-0007

अर्थ और अनुवाद का अभ्यास करें

संस्कृत के अनुवाद प्रश्नों के लिए सही अर्थ का चयन और अनुवाद का अभ्यास करें। अनुवाद में कठिन शब्दों और वाक्यों को समझने की कोशिश करें। इसका रोज अभ्यास करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

SANSKRIT_page-0006

प्रीवियस इयर्स के पेपर हल करें

प्रीवियस इयर्स के संस्कृत प्रश्न पत्रों को हल करें। इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि किस प्रकार के प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं और समय प्रबंधन में भी मदद मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें..

Banking Exam Tips : कम समय में बैंकिंग एग्जाम क्रैक करने का फुलप्रूफ प्लान

SANSKRIT_page-0005

श्लोक और उनके अर्थ को याद रखें

संस्कृत में कई जरूरी श्लोक और उनके अर्थ याद रखना जरूरी होता है। इन श्लोकों का अभ्यास करें और साथ ही उनके अर्थ को समझकर याद रखें।

SANSKRIT_page-0014

प्रत्येक उत्तर का अच्छे से अभ्यास करें

हर विषय या अध्याय के बाद, उनके उत्तरों का अभ्यास करें। उत्तर संक्षेप में और स्पष्ट तरीके से लिखें। व्याकरण और लेखन शुद्धता का ध्यान रखें।

SANSKRIT_page-0013

टाइम  मैनेजमेंट करें

परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट बेहद जरूरी है। हर खंड (Section) को समय के हिसाब से हल करने की आदत डालें। पहले आसान प्रश्नों को हल करें, फिर कठिन प्रश्नों पर ध्यान दें।

ये खबर भी पढ़ें..

Exam Tips: इस सीक्रेट ट्रिक से अब चुटकियों में याद होगा हिस्ट्री का सब्जेक्ट

SANSKRIT_page-0012

पुनरावलोकन (Revision) करें

परीक्षा से पहले एक दिन पहले सभी विषयों का पुनरावलोकन (Revision) करें। इससे आपको उन गलतियों का पता चलेगा जो आपने पहले की तैयारी में की थीं और आप बेहतर तरीके से तैयार होंगे। याद रखें कि परीक्षा का डर न रखें, बस पूरी मेहनत और आत्मविश्वास के साथ तैयारी करें। 

thesootr links

MP News Madhya Pradesh मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश न्यूज एजुकेशन न्यूज 10th-12th MP Board 10वीं-12वीं एमपी बोर्ड mp board 12th exam MP Board 10th Topper Story 10वीं-12वीं के टॉपर्स 10वीं 12वीं परीक्षा Exam Tips MP Board Exam Tips